हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक अजीब और दिलचस्प मामला सामने आया है, जिसमें एक पति पर अपनी पत्नी के साथ दहेज उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. इस मामले में दिलचस्प बात यह है कि आरोपी पति ने अपनी पत्नी को पढ़ा-लिखा कर सब-इंस्पेक्टर बना दिया था. हालांकि, अब पत्नी ने अपने पति और उसके परिवार के खिलाफ उत्पीड़न और दहेज मांगने का आरोप लगाया है, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया है.
पत्नी ने पति और ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप
13 नवंबर 2025 को, पायल रानी, जो कि जनपद बरेली में तैनात महिला सब-इंस्पेक्टर हैं, ने हापुड़ नगर कोतवाली में अपने पति गुलशन और उसके परिवार के छह सदस्यों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई. पायल का आरोप है कि उनकी शादी 2 दिसंबर 2022 को गुलशन के साथ हुई थी, और शादी के समय उनके मायके वालों ने अच्छा खासा दहेज दिया था. हालांकि, ससुराल वाले संतुष्ट नहीं हुए और शादी के बाद से ही दहेज की अतिरिक्त मांग शुरू हो गई.
पायल के अनुसार, ससुराल वाले उनसे 10 लाख रुपये नकद और एक कार की मांग कर रहे थे. जब ये मांग पूरी नहीं हुई, तो ससुराल वालों ने उनका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया. पायल का कहना है कि उन्हें बेरहमी से पीटा गया और यहां तक कि तेजाब फेंककर जान से मारने की धमकी भी दी गई, जिससे उनकी जान को खतरा महसूस होने लगा.
गुलशन ने किया अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन
इस मामले में पति गुलशन ने अपनी सफाई पेश की है. उनका कहना है कि उनकी शादी पायल रानी के साथ पहले कोर्ट मैरिज के जरिए हुई थी, और इसके बाद उन्होंने अपने परिवार को समझाकर हिंदू रीति-रिवाज से 2022 में शादी की. गुलशन का कहना है कि वे और पायल दोनों एक साथ पढ़ते थे और 2016 से एक-दूसरे को जानने लगे थे. उन्होंने पायल को अपनी मेहनत से पढ़ाया और सब-इंस्पेक्टर बनाने में मदद की.
गुलशन का दावा है कि पायल रानी के आरोप पूरी तरह से झूठे हैं और उन्हें बदनाम करने के लिए यह मुकदमा दर्ज कराया गया है. उन्होंने हापुड़ के एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह से निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके.
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
पायल रानी की शिकायत के बाद, हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह के आदेश पर पुलिस ने पति गुलशन और उसके परिवार के छह सदस्यों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, धमकी और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, और इस बारे में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: जीजा साली में प्यार चढ़ा परवान, घर छोड़कर भागे.. बीच रास्ते में जो हुआ, जानकर उड़ जाएंगे होश