कुब्रा सैत ने मदर्स डे 2025 को अपनी मां के साथ बेहद खास, रचनात्मक और खुशी भरे अंदाज़ में मनाया। मुंबई में मौजूद अपनी मां के साथ उन्होंने यह दिन सेलिब्रेट किया और एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसने मां-बेटी के खूबसूरत रिश्ते की झलक दिखा दी।
वीडियो की शुरुआत एक दिलचस्प खुलासे से होती है—कुब्रा की मां बताती हैं कि उनका असली नाम जन्म के समय सफूरा रखा गया था। इसके बाद शुरू होता है एक मज़ेदार और प्यारा मेकअप सेशन। पहले कुब्रा अपनी मां का मेकअप करती हैं और प्यार से उन्हें “beautiful” कहती हैं। फिर रोल बदलते हैं और मां ब्रश उठाकर कुब्रा की आइब्रो शेप करती हैं और ब्लश लगाती हैं। इस पूरे पल में दोनों की हंसी और मस्ती देखते ही बनती है।
कुब्रा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा:
“This Mother’s Day hits different… because Mumma’s in Mumbai!!! And yessssss!!! We did something creative, fun, exciting, and did I mention funnnnn? Love you, Mumma @yasusait ; Thank You (Haven’t said that in a long time ).”
इस पोस्ट पर फैंस ने खूब प्यार बरसाया। कमेंट्स में “adorable”, “pure love” और “so wholesome” जैसे शब्दों की भरमार थी। एक फॉलोअर ने लिखा, “Awww! So cute,” तो वहीं किसी ने कहा, “How blessed. Love you both.”
इस साल मदर्स डे 11 मई को मनाया जा रहा है, जो हर साल मई के दूसरे रविवार को मां के प्यार और ताकत को समर्पित होता है। वर्क फ्रंट की बात करें तो कुब्रा के पास कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं। वह सोन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के साथ नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें: BHOOL CHUK MAAF REVIEW: BHOOL CHUK से बन गई राजकुमार राव-वामिका गब्बी की जोड़ी... MAAF करना!