भारत में लॉन्च होने जा रही KTM की सबसे किफायती बाइक, जानिए पावर से लेकर फीचर्स तक सब कुछ

    केटीएम ने अपनी नई 160 Duke बाइक को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है. कंपनी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर इसका टीजर जारी किया है, जिससे यह साफ हो गया है कि यह बाइक जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगी.

    KTM 160 Duke launching soon in India at ₹1.85 lakh rivals and details inside
    Image Source: Social Media

    केटीएम ने अपनी नई 160 Duke बाइक को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है. कंपनी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर इसका टीजर जारी किया है, जिससे यह साफ हो गया है कि यह बाइक जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगी. यह मॉडल KTM की 200 Duke से कम क्षमता वाली एंट्री-लेवल बाइक होगी और भारत में कंपनी की सबसे सस्ती स्पोर्टी बाइक साबित होगी. आइए जानते हैं इस बाइक के बारे में विस्तार से.

    इंजन और प्रदर्शन

    नई KTM 160 Duke में 160cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो 200 Duke के प्लेटफॉर्म पर आधारित है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी पावर के आधिकारिक आंकड़े साझा नहीं किए हैं, लेकिन विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह Yamaha MT-15 V2 जैसी बाइक्स से बेहतर प्रदर्शन करेगी. 160 Duke युवा राइडर्स के लिए दमदार और भरोसेमंद विकल्प साबित होगी.

    सेकंड-जेन प्लेटफॉर्म का चयन

    केटीएम ने थर्ड-जेनरेशन 200 Duke के बजाय सेकंड-जेन 200 Duke प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने का फैसला किया है. इसका मुख्य कारण उत्पादन लागत को कम रखना और बाइक की कीमत को किफायती बनाना है. इससे ज्यादा से ज्यादा युवा राइडर्स इस बाइक को आसानी से खरीद पाएंगे.

    डिजाइन और फीचर्स

    डिजाइन की बात करें तो 160 Duke सेकंड-जेन 200 Duke से काफी मिलती-जुलती होगी, लेकिन इसमें एक अलग और आकर्षक कलर स्कीम और विशेष ग्राफिक्स होंगे, जो इसे भीड़ में अलग पहचान देंगे. यह बाइक खासतौर पर उन युवाओं के लिए बनाई गई है जो स्पोर्टी लुक और बेहतर परफॉर्मेंस चाहते हैं, लेकिन बजट में रहकर खरीदारी करना पसंद करते हैं.

    कीमत और लॉन्चिंग

    अटकलें हैं कि KTM 160 Duke की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1.85 लाख रुपये होगी. यह बाइक अगस्त 2025 के दूसरे हिस्से में भारत में लॉन्च हो सकती है. लॉन्च के बाद यह बाइक KTM की सबसे किफायती स्पोर्टी बाइक बन जाएगी.

    ये भी पढ़ें: Hero की बाइक की बढ़ी डिमांड, फुल टैंक में 750 किलोमीटर तक का माइलेज, फीचर्स और कीमत में है बेस्ट