महल में 100 से ज्यादा कमरे, 335 बिलियन डॉलर की संपत्ति... भारत दौरे पर आए कतर के अमीर के बारे में जानिए

    कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी और उनका परिवार दोहा के रॉयल पैलेस में रहते हैं.

    Know about Qatar Emir Al-Thani PM Modi
    भारत दौरे पर आए कतर के अमीर | Photo: ANI

    कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी 17 फरवरी से दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात करेंगे. इस यात्रा के दौरान अमीर शेख की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जाएगा. आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें.

    कतर के अमीर शेख कहां रहते हैं?

    कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी और उनका परिवार दोहा के रॉयल पैलेस में रहते हैं. यह महल दुनिया के सबसे महंगे और शानदार महलों में से एक माना जाता है. इस महल में 100 से अधिक कमरे हैं और इसमें एक साथ 500 गाड़ियों को पार्क किया जा सकता है. शेख तमीम बिन हमद अल थानी कतर के नौवें सबसे अमीर शख्स हैं, जिनकी कुल संपत्ति लगभग 335 बिलियन अमेरिकी डॉलर है.

    कतर और भारत की आर्थिक स्थिति

    जब हम कतर और भारत की आर्थिक स्थिति की तुलना करते हैं, तो एक दिलचस्प फर्क सामने आता है. भारत की अर्थव्यवस्था कतर से बड़ी है, लेकिन कतर की प्रति व्यक्ति आय भारतीयों से कहीं अधिक मानी जाती है. भारत की जीडीपी 4.27 ट्रिलियन डॉलर है, और यह दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. वहीं कतर की जीडीपी 240.217 बिलियन डॉलर है, लेकिन कतर की प्रति व्यक्ति आय भारत से लगभग तीन गुना अधिक है.

    भारत में अमीर शेख की सुरक्षा का जिम्मा

    अब सवाल उठता है कि भारत में अमीर शेख की सुरक्षा का जिम्मा कौन संभालेगा? किसी भी विदेशी प्रमुख अतिथि की भारत यात्रा के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी तरह से भारतीय सरकार की होती है. उनके लिए सुरक्षा के कई स्तर होते हैं. सबसे पहले, उनकी सुरक्षा में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के कमांडो तैनात होते हैं, जो उन्हें अत्यधिक सुरक्षा घेरे में रखते हैं. इसके बाद अर्धसैनिक बल, एयरफोर्स और दिल्ली पुलिस जैसे सुरक्षा बल भी शामिल होते हैं. इसके अलावा, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था के जैसी ही शेख के लिए विशेष रूट प्लान तैयार किया जाता है, जिसमें सुरक्षा बलों की तैनाती की जाती है. इस यात्रा के दौरान भारतीय सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता से शेख तमीम बिन हमद अल थानी की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी, ताकि उनका दौरा सुरक्षित और सफल हो.

    ये भी पढ़ेंः कतर के अमीर हमद अल थानी भारत पहुंचे, एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने किया स्वागत