इंग्लैंड में शतकों की झड़ी लगाने वाले केएल राहुल एक बार फिर चर्चा में हैं—लेकिन इस बार वजह उनकी बल्लेबाजी नहीं, बल्कि आईपीएल से जुड़ा एक बड़ा दावा है. खबरों की मानें तो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), केएल राहुल को अपने खेमे में शामिल करने की पूरी कोशिश कर रही है और इसके लिए एक हाई-प्रोफाइल ट्रेड की योजना पर काम कर रही है.
IPL 2025 में अजिंक्य रहाणे की अगुआई में असफल रही केकेआर, अब अगले सीजन के लिए नए सिरे से अपनी रणनीति बना रही है. टीम न सिर्फ नए कप्तान की तलाश में है, बल्कि उसे एक ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो सलामी बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग और नेतृत्व तीनों भूमिकाएं निभा सके. ऐसे में केएल राहुल सबसे उपयुक्त विकल्प के तौर पर देखे जा रहे हैं.
केकेआर की कप्तानी की तलाश और राहुल पर नजर
रिपोर्ट्स के अनुसार, KKR राहुल को कप्तान बनाने की योजना के तहत उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहती है. यहां तक कि चर्चा है कि टीम उनके लिए 25 करोड़ रुपये तक खर्च करने को तैयार है, जिससे IPL इतिहास की सबसे महंगी ट्रेड डील संभव हो सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स से केएल राहुल का नाता
केएल राहुल IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेले थे, जिन्होंने उन्हें 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने टीम के लिए 13 पारियों में 539 रन बनाए, और उनकी बल्लेबाजी टीम की बड़ी ताकत बनकर उभरी. ऐसे में सवाल उठता है. क्या दिल्ली जैसी फ्रेंचाइज़ी इतनी आसानी से उन्हें छोड़ देगी? फिलहाल तो यह मुमकिन नहीं दिखता, लेकिन अगर केकेआर एक मजबूत ऑफर लेकर सामने आती है, तो चीजें बदल सकती हैं.
केकेआर की रणनीति में बदलाव और हालात की समीक्षा
कोलकाता की टीम ने पिछले कुछ सीजन में लगातार गलत फैसले लिए हैं. IPL 2025 की नीलामी से पहले श्रेयस अय्यर को रिटेन न करना, टीम के लिए भारी पड़ा. यही नहीं, उनके जाने के बाद टीम का बैलेंस भी बिगड़ गया और नतीजा ये रहा कि टीम 14 में से सिर्फ 5 मुकाबले ही जीत सकी. इतना ही नहीं, फ्रेंचाइज़ी ने हेड कोच चंद्रकांत पंडित को हटाया, और गेंदबाजी कोच भरत अरुण भी अब लखनऊ सुपरजाएंट्स के साथ जा चुके हैं. साफ है कि KKR अब एक बार फिर खुद को खड़ा करने की जद्दोजहद में है, और राहुल को लाना इस रणनीति का हिस्सा है.
क्या दिल्ली कैपिटल्स करेगी ट्रेड के लिए हामी?
सबसे बड़ा सवाल यही है. क्या दिल्ली कैपिटल्स केएल राहुल को ट्रेड करेगी? टीम के पास एक भरोसेमंद कप्तान और बल्लेबाज की मौजूदगी किसी भी हाल में आसान नहीं मानी जा सकती. मगर, क्रिकेट की दुनिया में पैसे और रणनीति का खेल किसी भी समय करवट ले सकता है. अगर KKR वाकई 25 करोड़ की पेशकश करती है, तो शायद दिल्ली भी सौदेबाजी के लिए मजबूर हो. आने वाले हफ्तों में IPL के ट्रेड विंडो में इसको लेकर हलचल और बढ़ सकती है.
नज़रें अब IPL 2026 पर
केएल राहुल का IPL भविष्य अब एक रोमांचक मोड़ पर आ खड़ा हुआ है. इंग्लैंड में शानदार फॉर्म और टीमों की बदलती जरूरतों के बीच आने वाला समय यह तय करेगा कि क्या वह दिल्ली कैपिटल्स के धुरंधर बने रहेंगे या कोलकाता की कप्तानी संभालते दिखेंगे. फैन्स को अब अगले अपडेट का इंतजार है.
यह भी पढ़ें: अब किस मुंह से इंडिया खेलेगा? लेकिन खेलेगा हमारे साथ ही, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ उगला जहर