बेटी का नाम रखने के लिए KL राहुल ने क्यों चुना आज ही का दिन? ये है खास वजह

    क्रिकेट की दुनिया के सुपरस्टार और टीम इंडिया के भरोसेमंद विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल के लिए यह जन्मदिन बेहद खास बन गया. शुक्रवार को राहुल ने न सिर्फ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया, बल्कि इस मौके पर अपनी नवजात बेटी के नाम से भी दुनिया को रूबरू कराया.

    बेटी का नाम रखने के लिए KL राहुल ने क्यों चुना आज ही का दिन? ये है खास वजह
    Image Source: Social Media

    क्रिकेट की दुनिया के सुपरस्टार और टीम इंडिया के भरोसेमंद विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल के लिए यह जन्मदिन बेहद खास बन गया. शुक्रवार को राहुल ने न सिर्फ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया, बल्कि इस मौके पर अपनी नवजात बेटी के नाम से भी दुनिया को रूबरू कराया. राहुल और उनकी पत्नी, एक्ट्रेस अथिया शेट्टी, 24 मार्च 2025 को एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने थे. हालांकि बेटी के जन्म की खबर पहले ही आ चुकी थी, लेकिन उसका नाम आज—18 अप्रैल को, केएल राहुल के जन्मदिन पर साझा किया गया.

    क्या है इवारा नाम का अर्थ? 

    राहुल ने अपनी बेटी का नाम रखा है ‘इवारा’, जिसका अर्थ है. ‘ईश्वर का उपहार’. इस खास मौके पर राहुल ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी फैमिली फोटो पोस्ट की, जिसमें वह अपनी नन्ही परी को गोद में लिए नजर आ रहे हैं और अथिया स्नेहभरी नजरों से बेटी को देख रही हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “हमारी बच्ची, हमारा सबकुछ — इवारा, ईश्वर का उपहार.” यह नाम न सिर्फ खूबसूरत है बल्कि इसकी गहराई भी दिल को छू लेने वाली है. फैंस को न सिर्फ यह नाम पसंद आया बल्कि ‘इवारा’ का मतलब जानने की उत्सुकता भी सोशल मीडिया पर देखने को मिली.

    राहुल-अथिया की लव स्टोरी से फैमिली तक

    राहुल और अथिया ने 23 जनवरी 2023 को एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी की थी. दोनों की जोड़ी हमेशा ही सोशल मीडिया पर चर्चा में रही है, और अब उनकी बेटी की एंट्री ने फैंस को और भी एक्साइटेड कर दिया है.

     IPL में भी छाए केएल राहुल

    जहां एक ओर पर्सनल लाइफ में खुशियों की बहार है, वहीं मैदान पर भी राहुल का प्रदर्शन दमदार रहा है. आईपीएल 2025 में वह दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते नजर आ रहे हैं. अब तक खेले 5 मैचों में राहुल ने 238 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं.