IPL 2026 ऑक्शन में KKR-CSK के पास पैसा ही पैसा; MI-पंजाब की कंगाली बढ़ाएगी टेंशन

    IPL Auction 2026: क्रिकेट प्रेमियों की धड़कनें एक बार फिर तेज होने वाली हैं, क्योंकि IPL 2026 की नीलामी 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने जा रही है. यह सिर्फ एक मिनी ऑक्शन नहीं, बल्कि वह बड़ा पल है जहां टीमें आने वाले सीजन की पूरी दिशा तय करने वाली हैं. 

    KKR-CSK have only money in IPL 2026 auction MI-Punjab poverty will increase tension
    Image Source: Social Media

    IPL Auction 2026: क्रिकेट प्रेमियों की धड़कनें एक बार फिर तेज होने वाली हैं, क्योंकि IPL 2026 की नीलामी 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने जा रही है. यह सिर्फ एक मिनी ऑक्शन नहीं, बल्कि वह बड़ा पल है जहां टीमें आने वाले सीजन की पूरी दिशा तय करने वाली हैं. 

    350 खिलाड़ियों की लंबी-चौड़ी सूची में से केवल 77 स्लॉट्स भरने हैं, जिसका मतलब है कि इस बार मुकाबला बेहद तीखा होगा. डेविड मिलर, लियाम लिविंगस्टोन और कैमरन ग्रीन जैसे बड़े नाम नीलामी में उतरेंगे, और सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि कौन सी टीम कितनी समझदारी से अपनी रणनीति बनाती है.

    मुंबई इंडियंस की मुश्किलें, पंजाब की तंगी

    जहां कई टीमें इस नीलामी पर बड़े सपने लेकर उतरेंगी, वहीं मुंबई इंडियंस के लिए यह ऑक्शन किसी बड़ी परीक्षा से कम नहीं होगा. MI पहले ही 20 खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी है, जिसकी वजह से उनके पर्स में केवल 2.75 करोड़ रुपये बचे हैं. इतने कम बजट में टीम को केवल 5 स्लॉट भरने हैं, और अब रणनीति बेहद सोच-समझकर बनानी होगी.

    दूसरी तरफ पंजाब किंग्स भी इस बार पैसों की तंगी झेल रही है. 21 खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद टीम के पास सिर्फ 11.50 करोड़ रुपये बचे हैं. चार रिक्त स्थानों को भरना है, लेकिन इतनी कम राशि में धमाकेदार खरीदारी करना संभव नहीं होगा. पंजाब को इस ऑक्शन में बेहद सतर्क और समझदार दांव खेलने पड़ेंगे.

    चेन्नई और कोलकाता- नीलामी की दो सबसे मजबूत दावेदार टीमें

    जहां कुछ टीमें पैसों की कमी से जूझ रही हैं, वहीं दो फ्रैंचाइजी ऐसी हैं जिनके पास पैसा ही पैसा है. चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स नीलामी में सबसे बड़े पर्स के साथ उतर रही हैं, और यही वजह है कि यह दोनों टीमें किसी भी खिलाड़ी पर 30 करोड़ तक की बोली लगाने की क्षमता रखती हैं.

    CSK के पर्स में अभी भी 43.40 करोड़ रुपये बचे हैं और 9 स्लॉट खाली हैं. टीम के पास पर्याप्त पैसे हैं जिससे वह अपनी कमजोरियों को आसानी से दूर कर सकती है. वहीं KKR का पर्स इस बार सबसे अधिक है, 64.30 करोड़ रुपये! वेंकटेश अय्यर के रिलीज होने से ही टीम के पर्स में 23.75 करोड़ रुपये और जुड़ गए हैं. KKR इस नीलामी में कई बड़े पैमाने के बदलाव कर सकती है और सबसे आक्रामक रणनीति अपनाने वाली फ्रैंचाइजी बन सकती है.

    मिड-रेंज टीमों के लिए नीलामी होगी दिमागी खेल

    सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी टीमों के पास ठीक-ठाक रकम है. ना बहुत ज्यादा, ना बहुत कम. ऐसे में इन टीमों को प्राथमिकता के आधार पर सही खिलाड़ी चुनकर अपनी टीम को संतुलित बनाना होगा. छोटी से छोटी गलती भी भारी पड़ सकती है, क्योंकि मिनी ऑक्शन में हर दांव बेहद कीमती होता है.

    गुजरात टाइटंस और मुंबई, क्या करेंगे अपनी कमी पूरी?

    गुजरात टाइटंस के पर्स में 12.90 करोड़ रुपये बचे हैं, जो मध्यम खरीदारी के लिए ठीक-ठाक राशि है. टीम को कुछ खास स्लॉट भरने हैं और वे यह आसानी से कर सकते हैं.

    लेकिन सबकी नज़र एक बार फिर मुंबई इंडियंस पर रहेगी. सीमित पैसे और सीमित स्लॉट्स, MI को यह साबित करना होगा कि कम बजट में भी स्मार्ट टीम बनाई जा सकती है. ऑक्शन टेबल पर MI का हर कदम बेहद दिलचस्प होने वाला है.

    किसके पास कितना बजट?

    नीलामी से पहले टीमों का आर्थिक संतुलन IPL 2026 की दिशा तय करेगा. KKR और CSK सबसे मजबूत दिख रही हैं, जबकि MI और पंजाब को रणनीति के दम पर खेलना होगा. इस ऑक्शन में सिर्फ पैसों की लड़ाई नहीं होगी, बल्कि दूरदर्शिता, समझदारी और भविष्य की प्लानिंग का भी टेस्ट होगा. 16 दिसंबर की नीलामी यह तय करेगी कि IPL 2026 का सबसे मजबूत दावेदार कौन होने वाला है.

    यह भी पढ़ें- कोई बहाना स्वीकार नहीं... बिहार में भूमि माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का ऐलान, उपमुख्यमंत्री ने दी चेतावनी