'हम भारतीयों को छोड़ेंगे नहीं', ख्वाजा आसिफ ने भारत को ललकारा; कहा- पाकिस्तान युद्ध के लिए तैयार

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से लिए गए सख्त फैसलों से पाकिस्तान बुरी तरह से बौखला गया है.

    Khawaja Asif challenged India Pakistan ready for war
    ख्वाजा आसिफ | Photo: ANI

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से लिए गए सख्त फैसलों से पाकिस्तान बुरी तरह से बौखला गया है. जवाब में अब वहां की सरकार और सेना खुलेआम भारत को युद्ध की धमकियां दे रही है. इसी कड़ी में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शुक्रवार को भारत को लेकर बेहद उग्र बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत प्रत्यक्ष युद्ध की जगह पाकिस्तान के भीतर आतंकवादी हमलों की तैयारी कर रहा है. साथ ही चेतावनी दी कि यदि भारत किसी भी तरह से पाकिस्तानी नागरिकों को निशाना बनाता है, तो भारतीय नागरिक भी सुरक्षित नहीं रहेंगे.

    भारत पर गंभीर आरोप, सीधे बदले की चेतावनी

    इस्लामाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ख्वाजा आसिफ ने कहा, “अगर हमारे नागरिकों पर हमला होता है तो भारत को भी गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.” उनका दावा है कि उन्हें जो खुफिया जानकारी मिली है, उसके अनुसार भारत पाकिस्तान के भीतर अस्थिरता फैलाने की योजना बना रहा है. आसिफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान बदले के लिए पूरी तरह तैयार है, और किसी भी हमले का जवाब उसी तीव्रता से दिया जाएगा.

    जवाबी कदम: सभी द्विपक्षीय समझौते स्थगित, वाघा बॉर्डर बंद

    पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद गुरुवार को कई कड़े फैसले लिए गए. भारत के साथ व्यापारिक गतिविधियों को पूरी तरह से रोकने के साथ-साथ पाकिस्तान ने शिमला समझौते और अन्य द्विपक्षीय समझौतों को स्थगित कर दिया है. इसके अलावा, भारत की एयरलाइंस के लिए पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है.

    वाघा सीमा को भी तुरंत प्रभाव से बंद करने की घोषणा की गई है. पाकिस्तान ने यह भी कहा है कि सिंधु जल संधि के तहत मिलने वाले जल प्रवाह में किसी भी तरह की रुकावट को वह "युद्ध की कार्यवाही" मानेगा.

    सैन्य मोर्चे पर भी तैयारी, भारतीय अधिकारियों को निष्कासित किया

    बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारत के इस्लामाबाद मिशन में तैनात सैन्य सलाहकारों को "अवांछित" करार देते हुए 30 अप्रैल तक देश छोड़ने का निर्देश दिया है. साथ ही, दक्षेस वीजा छूट योजना (SVEVS) के तहत जारी किए गए सभी भारतीय वीजा भी रद्द कर दिए गए हैं, सिवाय सिख तीर्थयात्रियों को दिए गए वीजा के.

    इस्लामाबाद में हुई एनएससी बैठक के बाद जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान की सशस्त्र सेनाएं देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह से सक्षम और तैयार हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान ने संकेत दिया है कि जब तक हालात नहीं बदलते, वह भारत के साथ सभी प्रकार के कूटनीतिक और व्यापारिक रिश्तों को स्थगित रखेगा.

    ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर बढ़ाई तैनाती, युद्ध छिड़ने के आसार? एयर डिफेंस और रडार एक्टिव