खान सर की रिसेप्शन पर पहुंचे तेजस्वी यादव, बोले- ब्याह कब हुआ? खान सर ने कहा- आपका मॉडल कॉपी कर लिए

    Khan Sir Reception: पटना में आयोजित चर्चित यूट्यूबर और शिक्षाविद् खान सर की शादी की रिसेप्शन पार्टी न सिर्फ एक पारिवारिक खुशी का अवसर बनी, बल्कि यह एक राजनीतिक और सामाजिक मिलन स्थल का रूप भी ले बैठी.

    Khan Sir Reception Tejashwi Yadav ask when did marriage says copied your model
    Image Source: Social Media

    Khan Sir Reception: पटना में आयोजित चर्चित यूट्यूबर और शिक्षाविद् खान सर की शादी की रिसेप्शन पार्टी न सिर्फ एक पारिवारिक खुशी का अवसर बनी, बल्कि यह एक राजनीतिक और सामाजिक मिलन स्थल का रूप भी ले बैठी. इस आयोजन में जहां बिहार की राजनीति के बड़े चेहरे पहुंचे, वहीं सोशल मीडिया की दुनिया से भी कई चर्चित हस्तियां मौजूद रहीं.

    तेजस्वी यादव और खान सर की बातचीत ने बटोरी सुर्खियां

    समारोह का सबसे रोचक पल तब आया जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंच पर पहुंचे और उन्होंने मजाकिया अंदाज में पूछा, "ब्याह कब हुआ?". खान सर ने हँसते हुए जवाब दिया, "अभी जब इंडिया-पाक टेंशन चल रही थी, उसी में कर लिया. सर, एकदम आपका ही मॉडल कॉपी किए हैं!" इस जवाब पर मंच पर मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे. तेजस्वी यादव भी मुस्कराते हुए बोले, "तब तो रिसेप्शन सही समय पर हुआ है." यह हल्का-फुल्का संवाद अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

    राज्यपाल और उपमुख्यमंत्री ने दी बधाई

    इस खास मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी पहुंचे और उन्होंने खान सर को आशीर्वाद देते हुए कहा कि, “शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अनुकरणीय है, और उनके वैवाहिक जीवन में भी वैसी ही सफलता की कामना करता हूँ.” वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुलदस्ता भेंट कर उन्हें बधाई दी और कहा, “बिहार को ऐसे ऊर्जावान और समर्पित शिक्षकों पर गर्व है.”

    राजनीति से लेकर यूट्यूब तक की हस्तियां रहीं मौजूद

    खान सर की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस आयोजन में राजनीति, प्रशासन, शिक्षा और डिजिटल मीडिया से जुड़ी कई नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं. साथ ही हजारों की संख्या में छात्रों और प्रशंसकों ने दूर से ही शुभकामनाएं दीं, जिनमें से कई सिर्फ एक झलक पाने के लिए आए थे.

    यह भी पढ़ें: ‘अभेद्य भारत’ की तैयारी पूरी! परिंदे भी नहीं ले पाएंगे देश में एंट्री, S-400 सिस्टम बनेगा दुश्मनों का काल