भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बीच केंद्र सरकार ने सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया है और आतंकवाद के खिलाफ सेना को खुली छूट दे दी गई है. ऐसे माहौल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें देशभर में लोकप्रिय शिक्षक खान सर पाकिस्तान के खिलाफ एक रणनीतिक जवाब की बात करते नज़र आ रहे हैं.
“सिर्फ सर्जिकल स्ट्राइक नहीं, होनी चाहिए रणनीतिक चोट”
वायरल वीडियो में खान सर कहते हैं कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए महज़ सर्जिकल स्ट्राइक या कूटनीतिक फैसले काफी नहीं हैं. भारत को ऐसे ठोस कदम उठाने चाहिए जो न केवल तात्कालिक प्रभाव डालें, बल्कि पाकिस्तान को वर्षों तक उसकी कीमत चुकानी पड़े.
Khan sir ka plan alag level ke hote he 🔥
— रोहित जाट (@rc3688643) April 29, 2025
plan leak kr diya khan sir ne toh 😅😅#PahelgamTerroristattack #khansir #Indiamenta #देश_मोदी_के_साथ_है #देशभक्ति pic.twitter.com/JNXVJxIn2m
"इजराइल की नीति अपनाए भारत"
खान सर का सुझाव है कि भारत को इजराइल की तरह काम करना होगा—यानी लक्ष्य तय कर उन्हें रणनीतिक रूप से निष्क्रिय करना. उनका मानना है कि पाकिस्तान की पावर ग्रिड, ऑयल रिफाइनरी, और ट्रांसपोर्ट नेटवर्क जैसे अहम बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना चाहिए, जिससे उसकी अर्थव्यवस्था और ऊर्जा प्रणाली पूरी तरह लड़खड़ा जाए. “बिजली और तेल ठप कर दो, मुल्क खुद-ब-खुद घुटनों पर आ जाएगा,” – खान सर वीडियो ने सोशल मीडिया पर बटोरी सुर्खियां @rc3688643 नाम के X (पूर्व ट्विटर) हैंडल से शेयर किया गया यह वीडियो कुछ ही घंटों में हजारों बार देखा गया और कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वायरल हो गया.
लोगों की प्रतिक्रियाएं भी बेहद दिलचस्प हैं
एक यूज़र ने लिखा, "खान सर राष्ट्रवाद की आग जगा रहे हैं!" तो वहीं दूसरे ने कहा, "रणनीति के नाम पर बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन होगा." वीडियो के पाकिस्तान में पहुंचते ही वहां के सोशल मीडिया यूज़र्स और विश्लेषक बौखलाए नज़र आए. कई पाकिस्तानी हैंडल्स ने इसे “हेट स्पीच” करार दिया, वहीं कुछ लोगों ने भारत की जनभावनाओं को समझने की जरूरत पर बल दिया.