दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP चीफ अरविंद केजरीवाल के घर इस वक्त जश्न का माहौल है. उनकी बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी संभव जैन के साथ दिल्ली के एक फाइव-स्टार होटल में बेहद खास अंदाज़ में हुई. शादी में खास मेहमानों को ही बुलाया गया था.
संगीत से लेकर शादी तक, दिखा फैमिली वाला प्यार
गुरुवार की रात हुई संगीत सेरेमनी में केजरीवाल और उनकी पत्नी ने जमकर डांस किया. यहां पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए और माहौल को फुल पार्टी वाइब में बदल दिया. शादी एक प्राइवेट फंक्शन रहा, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. अब 20 अप्रैल को कपल का रिसेप्शन होने वाला है, जिसमें कई दिग्गज हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है. इसके लिए तैयारियां ज़ोरों पर हैं.
कौन हैं हर्षिता केजरीवाल?
हर्षिता ने नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है और 2014 में IIT-JEE Advanced में 3322वीं रैंक हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने IIT दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया और अपने डिपार्टमेंट में तीसरे स्थान पर रहीं. पढ़ाई के दौरान ही उन्हें बड़ी-बड़ी कंपनियों से जॉब ऑफर भी मिले थे.
क्या करते हैं संभव जैन?
संभव जैन भी IIT दिल्ली के छात्र रहे हैं और वहीं से हर्षिता के साथ उनकी पहचान हुई. दोनों ने हाल ही में मिलकर एक स्टार्टअप की शुरुआत की थी. इस वक्त संभव, जिनी नाम की एक कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रहे हैं.
सगाई में भी रहा निजी माहौल
सगाई का कार्यक्रम भी बेहद प्राइवेट रखा गया था. न ही कोई फिल्मी सितारा, न ही राजनीतिक हल्के की भीड़. सिर्फ परिवार और बेहद करीबी लोग ही मौजूद थे. AAP के नेता मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी इस मौके पर शामिल हुए, लेकिन पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी तक को इनवाइट नहीं किया गया था.
ये भी पढ़ेंः भारत के इशारे पर पाकिस्तान के साथ हो गया 'खेला', श्रीलंका ने निभाई 'दोस्ती'; शहबाज की भारी बेइज्जती!