भारत के Boycott के बाद कैटरीना कैफ की शरण में मुइज्‍जू सरकार, बनीं मालदीव की ग्लोबल टूरिज्म एम्बेसडर

    भारत और मालदीव के तनावपूर्ण संबंधों के बीच मालदीव सरकार ने अपने पर्यटन को फिर से पटरी पर लाने के लिए बड़ा कदम उठाया है.

    Katrina Kaif becomes global tourism ambassador of Maldives
    Image Source: Social Media

    माले: भारत और मालदीव के तनावपूर्ण संबंधों के बीच मालदीव सरकार ने अपने पर्यटन को फिर से पटरी पर लाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. मालदीव ने बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को अपना ग्लोबल टूरिज्म एंबेसडर नियुक्त किया है. मालदीव मार्केटिंग एंड पब्लिक रिलेशंस कॉरपोरेशन (MMPRC) ने मंगलवार को इस घोषणा के साथ यह स्पष्ट कर दिया कि देश अब भारतीय पर्यटकों के साथ अपने संबंधों को फिर से मजबूत करने के प्रयास कर रहा है.

    कैटरीना कैफ को क्यों चुना गया?

    एमएमपीआरसी के प्रबंध निदेशक थॉय्यिब मोहम्मद ने कहा, "कैटरीना कैफ का हमारे पर्यटन अभियान से जुड़ना गर्व की बात है. उनका वैश्विक प्रभाव और भारत में लोकप्रियता मालदीव के लिए नए अवसर खोल सकती है." इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कैटरीना कैफ ने कहा, "मालदीव शांति और प्राकृतिक सौंदर्य का प्रतीक है. इस खूबसूरत देश के पर्यटन का चेहरा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है."

    भारत-मालदीव संबंधों की पृष्ठभूमि

    कैटरीना कैफ की नियुक्ति ऐसे समय में की गई है जब भारत और मालदीव के रिश्तों में तनाव दिखाई दिया है. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के सत्ता में आने के बाद ‘इंडिया आउट’ जैसे विवादित नारों और चीन की ओर झुकाव ने द्विपक्षीय संबंधों में खटास ला दी थी.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद मालदीव के कुछ नेताओं के आपत्तिजनक बयान सामने आए, जिससे भारतीय सोशल मीडिया पर मालदीव के खिलाफ व्यापक विरोध शुरू हो गया. भारतीय पर्यटकों ने मालदीव के विकल्प के रूप में लक्षद्वीप, श्रीलंका, थाईलैंड जैसे गंतव्यों को चुनना शुरू कर दिया, जिससे मालदीव के पर्यटन उद्योग को सीधा आर्थिक नुकसान हुआ.

    पर्यटन में भारत की भूमिका

    मालदीव की अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा पर्यटन पर निर्भर है और भारत से आने वाले पर्यटक लंबे समय से इसके महत्वपूर्ण स्रोत रहे हैं. भारतीय यात्रियों की कमी ने मालदीव की सरकार को अपने रुख पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर किया.

    संबंध सुधारने की कोशिश

    कैटरीना कैफ को ब्रांड एंबेसडर बनाने के अलावा मालदीव सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी देश की यात्रा के लिए आमंत्रित किया है. इस संभावित यात्रा को दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार के संकेत के रूप में देखा जा रहा है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यदि प्रधानमंत्री मोदी माले का दौरा करते हैं तो द्विपक्षीय सहयोग के कई नए पहलुओं पर चर्चा हो सकती है.

    ये भी पढ़ें- अंधेरा होता और उतर जाते कपड़े... दुनिया का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल, कैसे होता था महिलाओं का शोषण?