Katha Vachak Indresh Upadhyay wedding: वृंदावन की आध्यात्मिक दुनिया से निकली एक बड़ी खबर आज जयपुर में उत्साह का केंद्र बनी हुई है. प्रसिद्ध कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय आज 5 दिसंबर को विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. हरियाणा के यमुनानगर की रहने वाली शिप्रा शर्मा उनके जीवनसाथी बनेंगी. शादी पूरी तरह निजी रखी गई है, इसलिए आयोजन स्थल पर सिर्फ परिवार और चुनिंदा मेहमानों को ही प्रवेश मिला है.
इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा शर्मा अपने परिवारों के साथ बुधवार सुबह ही जयपुर पहुंचे, जिसके बाद होटल में शादी की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. दोनों परिवारों ने इस आयोजन को सरल, संस्कारपूर्ण और फिर भी भव्य रखने का फैसला किया है.
मेहंदी और हल्दी में दिखी पारिवारिक मधुरता
शादी से पहले की रस्में जयपुर के उसी होटल में शांतिपूर्ण अंदाज में सम्पन्न की गईं. मेहंदी और हल्दी के समारोह में सिर्फ नजदीकी रिश्तेदार मौजूद रहे. पारंपरिक गीतों और परिवार की खुशियों के बीच दूल्हा-दुल्हन पर पीला चढ़ाया गया और सभी ने उन्हें नए जीवन की शुभकामनाएँ दीं.
विशेष अतिथियों की मौजूदगी से बढ़ी शोभा
विवाह समारोह में कई दिग्गज मेहमानों के शामिल होने की चर्चा लंबे समय से थी. सूत्रों के मुताबिक, बॉलीवुड सिंगर बी प्राक और सुप्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी जयपुर पहुंच चुके हैं. दोनों को इस शुभ अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है.
धीरेंद्र शास्त्री सहित कई संतों का आगमन संभव
मुख्य विवाह कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री और अन्य संतों के पहुंचने की उम्मीद है. विवाह स्थल पर प्रवेश सीमित होने के कारण आयोजन शांति और अनुशासन के साथ संचालित हो रहा है.
मीडिया एंट्री पर सख्त रोक
इस शादी को बेहद निजी रखना परिवारों की प्राथमिकता है. इसलिए होटल परिसर में मीडिया को प्रवेश की अनुमति नहीं है. अधिकतर मेहमानों की व्यवस्था उसी होटल में की गई है जहां रस्में और मुख्य विवाह समारोह आयोजित हो रहा है.
सांस्कृतिक महफिल में मान्या अरोरा की मधुर प्रस्तुतियाँ
शादी के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन और लोक संगीत की प्रसिद्ध गायिका मान्या अरोरा अपनी प्रस्तुतियाँ देंगी. माना जा रहा है कि उनकी भक्ति-मधुर स्वर लहरियाँ समारोह को और भी पावन और मनमोहक बना देंगी.
प्रशंसकों में उत्सुकता, सोशल मीडिया पर नजरें
इंद्रेश उपाध्याय के विवाह को लेकर उनके भक्तों और अनुयायियों में खासा उत्साह है. हालांकि आयोजन निजी है, लेकिन शादी से जुड़ी खबरें और तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रही हैं. जयपुर में यह विवाह समारोह आज पूरे दिन चर्चा में बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में अब इन गलतियों पर नहीं जाना होगा जेल, सिर्फ भरना होगा जुर्माना; भजनलाल कैबिनेट का बड़ा फैसला