क्या कपिल शर्मा छोड़ रहे कॉमेडी? पत्नी ने कनाडा में खोला आलीशान कैफे

    कपिल शर्मा, जिनकी पहचान भारत के सबसे लोकप्रिय हास्य कलाकारों में होती है, अब अपनी लोकप्रियता को एक नए मुकाम पर ले गए हैं. जहां वह नेटफ्लिक्स पर चल रहे अपने चर्चित शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे सीज़न से दर्शकों को हंसा रहे हैं.

    Kapil Sharma Wife open a cafe in cannada
    Image Source: Social Media

    कपिल शर्मा, जिनकी पहचान भारत के सबसे लोकप्रिय हास्य कलाकारों में होती है, अब अपनी लोकप्रियता को एक नए मुकाम पर ले गए हैं. जहां वह नेटफ्लिक्स पर चल रहे अपने चर्चित शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे सीज़न से दर्शकों को हंसा रहे हैं, वहीं उन्होंने विदेश में अपना नया बिजनेस शुरू करके एक अलग ही सरप्राइज़ दे दिया है.

    कपिल और गिन्नी का नया वेंचर: ‘कैप्स कैफे’ 

    कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे (Surrey) में अपना पहला कैफे खोला है — जिसका नाम है Caps Café. सोशल मीडिया पर जैसे ही इसकी झलक सामने आई, फैन्स और फ्रेंड्स की बधाइयों की बाढ़ आ गई. खासतौर पर कपिल के को-स्टार्स किकू शारदा, बलराज स्याल आदि ने इंस्टाग्राम पर उन्हें दिल से शुभकामनाएं दीं.

    कैफे की थीम और इंटीरियर ने जीता दिल

    कैफे के अंदरूनी हिस्से की तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. पूरा इंटीरियर सॉफ्ट पिंक और व्हाइट थीम पर डिजाइन किया गया है, जो बेहद एलिगेंट और इंस्टाग्राम-फ्रेंडली नजर आता है. गिन्नी चतरथ ने अपनी इंस्टा स्टोरी में कैफे की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी साझा की थीं, जो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं.

    मेन्यू थोड़ा प्रीमियम, लेकिन वाइब लाजवाब

    एक कंटेंट क्रिएटर ने हाल ही में इस कैफे का व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने जगह का टूर दिया और कुछ डिशेज़ ऑर्डर भी कीं. मेन्यू पर नजर डालें तो कीमतें थोड़ी प्रीमियम लग सकती हैं. 500 रुपये से कम की शायद ही कोई आइटम दिखे. लेकिन माहौल, स्वाद और वाइब इसकी भरपाई करते हैं. कई यूजर्स ने इस कैफे को “सेलिब्रिटी स्टाइल एक्सपीरियंस” बताया.

    शो में भी मचा रहे हैं धमाल

    जहां एक ओर कपिल अपनी व्यवसायिक पारी को नई ऊंचाई दे रहे हैं, वहीं ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में भी वे हिट पर हिट एपिसोड्स दे रहे हैं. हाल ही में आए एक स्पेशल एपिसोड में क्रिकेटर ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, अभिषेक शर्मा और टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर नजर आए. शो में गंभीर का मजाकिया अंदाज देखकर हर कोई हैरान रह गया.

    यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम से रणवीर सिंह हुए ‘ब्लैकआउट’! फैंस बोले– अब क्या आने वाला है?