कॉमेडी के मंच पर हंसी-मज़ाक तो आम बात है, लेकिन जब मंच के पीछे से बहस की खबरें आने लगें, तो दर्शकों का चौंकना लाज़मी है. हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट से एक वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. इस वीडियो में शो के लोकप्रिय कलाकार कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा के बीच गर्मागर्म बहस होती दिख रही है.
क्लिप में देखा जा सकता है कि किसी सीन के दौरान दोनों कलाकारों में किसी बात को लेकर टकराव हो गया. शुरुआत में कीकू शारदा कहते सुनाई देते हैं, "मैं टाइमपास कर रहा हूं?" इसके जवाब में कृष्णा अभिषेक कहते हैं, "तो ठीक है फिर आप कर लो. मैं चला जाता हूं."
वीडियो में दिखा क्या?
कृष्णा हाथ जोड़ते हुए भी नजर आते हैं और कहते हैं, "भाई, मुझे कोई दिक्कत नहीं है, आप कर लीजिए." इस पर कीकू कहते हैं, "बात वो नहीं है, अगर मुझे बुलाया गया है तो मैं अपना हिस्सा पूरा कर लूं ना." कृष्णा फिर कहते हैं, "मैं आपको प्यार करता हूं और सम्मान देता हूं, इसलिए आवाज ऊंची नहीं करना चाहता." जवाब में कीकू बोलते हैं, "गलत आदमी को गलत तरीके से डील किया गया है."
सच में लड़ाई या फिर कोई स्क्रिप्टेड ड्रामा?
वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग दो खेमों में बंट गए हैं. एक तरफ जहां कुछ यूज़र्स इसे सीरियस बहस मान रहे हैं, वहीं कई लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक प्रैंक या शो के एक्ट का हिस्सा हो सकता है. अब तक न तो कपिल शर्मा, न ही चैनल या शो की टीम की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने आया है.
पिछले विवादों की छाया या केवल कंटेंट?
‘द कपिल शर्मा शो’ पहले भी अपने कलाकारों के बीच मतभेद की खबरों को लेकर चर्चा में रहा है. खासकर कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की बहुचर्चित लड़ाई को दर्शक आज भी नहीं भूले हैं. ऐसे में कृष्णा और कीकू के इस वीडियो ने उन पुरानी यादों को भी ताज़ा कर दिया है.
फिलहाल शो में क्या चल रहा है?
गौरतलब है कि शो में अब अर्चना पूरन सिंह के साथ-साथ नवजोत सिंह सिद्धू की भी वापसी हो चुकी है. वहीं कृष्णा, कीकू और सुनील प्रभाकर अपने-अपने किरदारों में नजर आ रहे हैं. यह कहना फिलहाल मुश्किल है कि यह वीडियो किसी वास्तविक विवाद का हिस्सा है या केवल शो के प्रमोशनल एक्ट का एक भाग.
यह भी पढ़ें: मोहाली में होगा अब तक का सबसे बड़ा Filmfare Awards Punjabi, ये सितारे जमाएंगे रंग