मोहाली में होगा अब तक का सबसे बड़ा Filmfare Awards Punjabi, ये सितारे जमाएंगे रंग

    Filmfare Awards Punjabi 2025: मोहाली के प्रतिष्ठित पीसीए स्टेडियम में इस बार आयोजित होने जा रहा है फिल्मफेयर अवार्ड्स पंजाबी 2025, जो अब तक का सबसे भव्य संस्करण होगा.

    biggest ever Filmfare Awards Punjabi will be held in Mohali
    Image Source: Social Media

    Filmfare Awards Punjabi 2025: मोहाली के प्रतिष्ठित पीसीए स्टेडियम में इस बार आयोजित होने जा रहा है फिल्मफेयर अवार्ड्स पंजाबी 2025, जो अब तक का सबसे भव्य संस्करण होगा. इस आयोजन में करीब 30 हज़ार दर्शक शामिल होंगे, जो इसे पंजाब का अब तक का सबसे बड़ा सांस्कृतिक उत्सव बना देगा. कार्यक्रम में यो यो हनी सिंह, शहनाज़ गिल, सतिंदर सरताज, जैकलीन फर्नांडिस सहित बॉलीवुड और पंजाबी सिनेमा के कई बड़े सितारे अपनी प्रस्तुतियों से रंग जमाएंगे.

    इस शो में पहली बार दर्शकों के लिए Xylo Bands का प्रयोग किया जाएगा, जो तालियों और संगीत की लय पर चमकते हैं और पूरे स्टेडियम को रोशनी से भर देंगे. साथ ही, भारत में पहली बार एक ही आयोजन में सबसे अधिक संख्या में स्पीकर्स लगाए जा रहे हैं, जिससे दर्शकों को विश्वस्तरीय ध्वनि अनुभव मिलेगा.

    इस आयोजन का संचालन Force of Talent Pvt. Ltd. कर रही है. कंपनी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक सिंह (पूर्व आईएएस अधिकारी, 2011 बैच) ने बताया कि पंजाब और पंजाबी कलाकारों के लिए यह क्षण ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि पंजाब की सांस्कृतिक धरोहर और सिनेमा को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाने के लिए यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा.

    अभिषेक सिंह की पत्नी, दुर्गा शक्ति नागपाल, भी एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं और मूल रूप से पंजाब की ही रहने वाली हैं. इसी कारण से अभिषेक सिंह इस आयोजन को लेकर और भी अधिक भावनात्मक और उत्साहित हैं.

    ये भी पढ़ें: Zomato वाला बनकर शाहरूख खान के घर में घुसने की कोशिश, गार्ड का जवाब सोशल मीडिया पर हिट, देखें Video