भारत के सबसे पसंदीदा कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा ने एक बार फिर अपने दर्शकों को खुश होने का मौका दे दिया है. लंबे समय से शो के नए सीजन का इंतज़ार कर रहे फैंस के लिए अब खुशखबरी आ चुकी है. कपिल ने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि उनका मशहूर शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ अब अपने चौथे सीजन के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है.
कपिल इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं और इसी दौरान उन्होंने एक्स (Twitter) पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन रखा, जिसमें उन्होंने फैंस के हर दिलचस्प सवाल का जवाब दिया.
कब आ रहा है सीजन 4?
एक फैन द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कपिल शर्मा ने साफ कहा कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4’ 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू होगा. यह डेट सामने आते ही सोशल मीडिया पर उत्साह और बढ़ गया, क्योंकि कपिल का शो न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाता है.
क्या विराट कोहली आएंगे कपिल के शो में?
विराट कोहली वो नाम है जिसे देखने के लिए किसी भी शो की TRP आसमान छू सकती है. एक फैन ने कपिल से सीधा सवाल पूछा “विराट कोहली को शो में कब बुला रहे हो? क्या इस बारे में उनसे बात हुई?” कपिल का जवाब था. “कभी मिला तो उनसे ज़रूर रिक्वेस्ट करूंगा.”उनके इस जवाब से फैंस में एक नई उम्मीद जाग गई है. कई लोगों ने तो यह तक कह दिया कि कपिल को सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी को भी शो में बुलाना चाहिए.
पहले गेस्ट कौन होंगे?
सीजन 4 के गेस्ट्स को लेकर भी चर्चाओं का बाज़ार गर्म है. खबरों की मानें तो शो की शुरुआत बेहद खास मेहमानों से होगी. बताया जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू और हरभजन सिंह अपनी पत्नियों के साथ शो के पहले एपिसोड में नजर आएंगे.कपिल के शो का नया सीजन हमेशा की तरह मस्ती, हंसी और शानदार मेहमानों के साथ दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट देने वाला है.
यह भी पढ़ें: ऑस्कर डिजर्व करते हैं अक्षय खन्ना, फिल्म धुरंधर में रहमान डकैट के रोल को देख फैन हुईं फराह खान