"बहुत अच्छी हूं, जानेमन...", वो कौन हसीना थी, जिसने कपिल का सवाल सुन दिया ऐसा जवाब?

    कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो में जितने बेबाक होते हैं, उतनी ही चतुराई से उनके गेस्ट भी जवाब दे जाते हैं. खासतौर पर जब शो में कोई अभिनेत्री आती है, तो कपिल का अंदाज कुछ ज्यादा ही शरारती हो जाता है.

    Kapil Sharma Replies to sushmita sen bahut acha ho janeman in a humorous way
    Image Source: Social Media

    कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो में जितने बेबाक होते हैं, उतनी ही चतुराई से उनके गेस्ट भी जवाब दे जाते हैं. खासतौर पर जब शो में कोई अभिनेत्री आती है, तो कपिल का अंदाज कुछ ज्यादा ही शरारती हो जाता है. लेकिन कई बार मेहमान उनका ऐसा मुंहतोड़ जवाब देते हैं कि कपिल भी चौंक जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ जब बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन शो में मेहमान बनकर पहुंची थीं.

    शो के दौरान जब कपिल ने सुष्मिता सेन से उनका हालचाल पूछा, तो उन्होंने बड़े ही दिलकश अंदाज में जवाब दिया — "बहुत अच्छी हूं, जानेमन, आप कैसे हैं?" सुष्मिता का यह जवाब सुनकर स्टूडियो में तालियों और शोर की गूंज उठी. नवजोत सिंह सिद्धू समेत दर्शकों ने हंसते हुए तालियां बजाईं और खुद कपिल भी कुछ पलों के लिए निशब्द रह गए.

    कपिल का मजेदार जवाब "बहुत अच्छी हूं, जानेमन..."

    इस अप्रत्याशित जवाब से कपिल भी अपना अंदाज नहीं छोड़ सके और मुस्कुराते हुए बोले, "जिसका कभी राशन कार्ड न बना हो, उसको सीधा पासवर्ड मिल जाए तो आदमी ना बौखला ही जाता है!" यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट गई और शो का यह पल यादगार बन गया.

    सुष्मिता सेन की पर्सनल लाइफ भी है चर्चा में

    सुष्मिता सेन का नाम फिल्मी दुनिया में अपनी प्रतिभा और आत्मनिर्भर सोच के लिए जाना जाता है. 1996 में फिल्म ‘दस्तक’ से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की थी और कई दमदार किरदार निभाए. 49 वर्ष की उम्र में भी उन्होंने शादी नहीं की है, हालांकि उनके निजी रिश्ते हमेशा चर्चा का विषय रहे हैं. सुष्मिता ने दो बच्चियों  रिनी और अलीशा को गोद लेकर एक मिसाल कायम की है.

    एक सशक्त महिला की मिसाल

    सुष्मिता सेन सिर्फ एक अभिनेत्री नहीं, बल्कि एक ऐसी महिला हैं जिन्होंने समाज के बनावटी नियमों से परे जाकर अपने फैसले खुद लिए. मां बनने का उनका निर्णय हो या निजी जीवन की स्वतंत्रता हर कदम पर उन्होंने सशक्त और आत्मनिर्भर सोच का परिचय दिया है. कपिल शर्मा के शो पर उनका यह चुलबुला लेकिन दिल जीतने वाला अंदाज, एक बार फिर साबित करता है कि सुष्मिता न सिर्फ खूबसूरत हैं, बल्कि बेहद होशियार और आत्मविश्वासी भी हैं.

    यह भी पढ़ें: एक फाइल की चूक और दुनिया हिल गई; ब्रिटेन के जासूसों की जानकारी लीक, जानिए भारत को क्या सीखना चाहिए