Kantara Chapter 1 Worldwide Collection: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ ने दर्शकों और समीक्षकों दोनों का दिल जीत लिया है. 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म पहले ही सप्ताह में वर्ल्डवाइड 509 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर इतिहास रच चुकी है. निर्माताओं ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बड़ी सफलता का खुलासा किया है.
निर्माताओं का बड़ा ऐलान
फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर कहा, “दिव्य सिनेमाई तूफान बॉक्स ऑफिस पर लगातार बढ़ रहा है. ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने पहले ही हफ्ते में दुनिया भर में 509.25 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.” यह फिल्म 2022 में रिलीज हुई ‘कंतारा’ की प्रीक्वल है, जिसमें ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और उन्होंने ही इस फिल्म का निर्देशन व लेखन किया है.
सभी भाषाओं में मिला शानदार रिस्पॉन्स
‘कंतारा चैप्टर 1’ की सबसे खास बात यह है कि यह कन्नड़ के साथ-साथ हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम जैसी भाषाओं में भी दर्शकों को खूब पसंद आई है. हिंदी संस्करण ने अकेले भारत में 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. तेलुगु में 60 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई के साथ-साथ तमिल और मलयालम संस्करणों ने भी 20-20 करोड़ रुपये से अधिक की शानदार सफलता हासिल की है.
भारत में भी ‘कंतारा चैप्टर 1’ का जोरदार प्रदर्शन
भारत के बॉक्स ऑफिस पर भी ‘कंतारा चैप्टर 1’ ने शानदार प्रदर्शन किया है. हाल ही में फिल्म ने एक दिन में 20.50 करोड़ रुपये की कमाई की, और अब तक कुल 334.94 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. यह आंकड़े फिल्म की लोकप्रियता और मजबूत दर्शक आधार का परिचायक हैं.
फिल्म की स्टारकास्ट और आने वाली ‘कंतारा चैप्टर 2’
‘कंतारा चैप्टर 1’ में ऋषभ शेट्टी के अलावा रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिका निभाई है. फिल्म की अपार सफलता के चलते निर्माताओं ने इसकी तीसरी फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 2’ की घोषणा भी कर दी है, जिसे दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दुबई जाने को बेताब राजपाल यादव... लेकिन रास्ते में खड़ा है एक कानूनी पेंच! अदालत पहुंचे कॉमेडी किंग