महाकुंभ की मोनालिसा का पहला म्यूजिक वीडियो ‘सादगी’ हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर छाईं

    Monalisa First Song Released: किस्मत कब किसे कहां ले जाए, यह सोशल मीडिया के दौर में कोई नहीं कह सकता. महाकुंभ में माला बेचने वाली एक साधारण लड़की मोनालिसा आज इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं.

    Mahakumbh Viral Girl Monalisa First song saadgi relased
    Image Source: Social Media

    Monalisa First Song Released: किस्मत कब किसे कहां ले जाए, यह सोशल मीडिया के दौर में कोई नहीं कह सकता. महाकुंभ में माला बेचने वाली एक साधारण लड़की मोनालिसा आज इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं. अपनी दिलकश आंखों और सादगी भरे अंदाज से वायरल हुई मोनालिसा ने अब अभिनय की दुनिया में कदम रख लिया है. उनके पहले म्यूजिक वीडियो ‘सादगी’ को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है.

    ‘सादगी’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत

    मोनालिसा को म्यूजिक वीडियो ‘सादगी’ के जरिए अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने का मौका मिला है. इस गाने में उनके साथ उत्कर्ष सिंह भी नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में मोनालिसा सफेद लहंगे में नजर आती हैं और उनकी मासूमियत और आंखों की चमक एक बार फिर लोगों का दिल जीत लेती है. मेकर्स ने इस वीडियो में उनकी खूबसूरती और सादगी को बेहद खूबसूरती से पेश किया है.

    दर्शकों को खूब पसंद आ रहा मोनालिसा का नया अवतार

    मोनालिसा की एक्टिंग देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह पहली बार कैमरे के सामने आई हैं. उनके हाव-भाव, एक्सप्रेशंस और आत्मविश्वास किसी प्रोफेशनल एक्ट्रेस से कम नहीं लगते. सोशल मीडिया पर ‘सादगी’ गाना तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस न सिर्फ उनके अभिनय की तारीफ कर रहे हैं बल्कि उनकी आंखों के दीवाने भी हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा, "बहुत प्यारी और किस्मत वाली लड़की है ये." वहीं, कई यूजर्स ने कहा कि उनकी आंखें ही उनकी असली पहचान हैं.

    वायरल से अभिनय तक का सफर

    मोनालिसा का यह गाना अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और यह सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहा है. माना जा रहा है कि इस म्यूजिक वीडियो के बाद मोनालिसा को जल्द ही बड़े प्रोजेक्ट्स भी मिल सकते हैं. फैंस अब उन्हें किसी फिल्म में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. गौरतलब है कि मोनालिसा पहली बार महाकुंभ मेले में माला बेचते हुए चर्चा में आई थीं. उनकी तस्वीरें और वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गए थे. खासकर उनकी आंखों ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था और आज वही आंखें उन्हें एक्टिंग की दुनिया में पहचान दिला रही हैं.

    यह भी पढ़ें: 'क्या पता कब अंतिम यात्रा बन जाएगी', प्लेन हादसे से घबराए अनुपम खेर; सोशल मीडिया पर इमोशनल वीडियो किया शेयर