बेटे ने लिया मां के अपमान का बदला, 32 साल के युवक की पीट-पीटकर कर दी हत्या, जानें पूरा मामला

    वह घटना सोनू के मन में एक गहरी चिंगारी की तरह जल रही थी, जिसे वह कभी भूल नहीं पाया. सालों बाद, 2025 में वह अपनी मां के अपमान का बदला लेने के लिए उठ खड़ा हुआ.

    Kalyanpur Lucknow son revenge kills man 11 years after mother insult
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Lucknow News: मां की बेइज्जती किसी भी बच्चे के लिए असहनीय होती है, और उत्तर प्रदेश में एक बेटे ने अपनी मां के अपमान का बदला कुछ इस तरह लिया, कि हर कोई हैरान रह गया. 2015 में हुए एक अपमान का बदला 2025 में उस बेटे ने हत्या के रूप में लिया. घटना के केंद्र में एक 32 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या का मामला है, जिसे 22 मई को कल्याणपुरी में अंजाम दिया गया. इस मामले में पुलिस ने 21 जुलाई को 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और अब उनसे पूछताछ की जा रही है.

    2015 का कड़वा बदला

    यह पूरी घटना 2015 से जुड़ी हुई है, जब 11 साल के अनूप उर्फ सोनू कश्यप की मां को मनोज कुमार नाम के शख्स ने थप्पड़ मारा था. इस घटना ने सोनू के दिल में गहरी छाप छोड़ी थी, क्योंकि उसके बाद उसकी मां को मिर्गी के दौरे पड़ने लगे थे और उनकी याददाश्त भी चली गई थी. वह घटना सोनू के मन में एक गहरी चिंगारी की तरह जल रही थी, जिसे वह कभी भूल नहीं पाया. सालों बाद, 2025 में वह अपनी मां के अपमान का बदला लेने के लिए उठ खड़ा हुआ.

    लोहे की रॉड से हमला

    22 मई को कल्याणपुरी के मनमीत डेयरी के पास, सोनू और उसके दोस्तों ने मनोज कुमार पर हमला कर दिया. आरोपियों ने लोहे की रॉड और लाठियों से मनोज की बुरी तरह पिटाई की, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. मनोज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई और उसने दम तोड़ दिया.

    पांच आरोपियों की गिरफ्तारी

    हत्या के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और कई महीनों की मेहनत के बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें मुख्य आरोपी सोनू कश्यप (21), सनी कश्यम (20), सलमान (30), रंजीत कुमार (21) और रहमत अली (25) शामिल हैं. पुलिस की पूछताछ में सोनू ने बताया कि वह अपनी मां के अपमान को कभी भूल नहीं पाया और उसकी यादें उसे हर दिन तंग करती थीं. इस वजह से उसने मनोज से बदला लेने की ठानी. 

    ये भी पढ़ें: अभी तक डेथ नहीं हुई, सांस ले रहा... पत्नी ने देवर के साथ मिलकर रची पति की हत्या की साजिश, पढ़ें वायरल चैट