Jolly LLB 3 Teaser: खूब पसंद किया जा रहा जॉली LLB 3 का टीजर, अरशद और अक्षय की जोड़ी ने मचाया धमाल

    जॉली एलएलबी 3 का टीज़र रिलीज होते ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा है. इस फिल्म को लेकर पहले ही से काफी उम्मीदें हैं और फैंस इसे ब्लॉकबस्टर मानने लगे हैं. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी ने एक बार फिर कोर्टरूम कॉमेडी के रंग जमाने की तैयारी कर ली है.

    Jolly LLB 3 Teaser roll out crossed 25 million views
    Image Source: Social Media

    जॉली एलएलबी 3 का टीज़र रिलीज होते ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा है. इस फिल्म को लेकर पहले ही से काफी उम्मीदें हैं और फैंस इसे ब्लॉकबस्टर मानने लगे हैं. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी ने एक बार फिर कोर्टरूम कॉमेडी के रंग जमाने की तैयारी कर ली है. रिलीज़ के तुरंत बाद ही जॉली एलएलबी 3 का टीज़र डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 25 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, जो इस फिल्म की लोकप्रियता का एक बड़ा संकेत है.

    स्टार स्टूडियोज़ ने इस शानदार उपलब्धि का जश्न मनाते हुए सोशल मीडिया पर बताया, “#JollyVSJolly के टीज़र ने 25 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं. क्या आपने इसे देखा? 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही JollyLLB3 के लिए तैयार हो जाइए!” इस सफलता के साथ यह फिल्म साल की सबसे चर्चित और प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शामिल हो चुकी है.


    लोगों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार 

    कम समय में इतने व्यूज हासिल करना दर्शाता है कि दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की कहानी कानपुर के एडवोकेट जगदीश्वर “जॉली” मिश्रा (अक्षय कुमार) और मेरठ के असली एडवोकेट जगदीश “जॉली” त्यागी (अरशद वारसी) के इर्द-गिर्द घूमती है. पहले पार्ट में अरशद वारसी की एक्टिंग ने खूब वाहवाही बटोरी थी, वहीं दूसरे में अक्षय कुमार ने दर्शकों का दिल जीता. तीसरी फिल्म में दोनों ही एक्टर्स एक साथ नजर आएंगे, जो फैंस के लिए खास तोहफा साबित होगी.

    लोगों को पसंद आया जॉली वर्सेज जॉली का कॉन्सेप्ट

    जॉली एलएलबी 3 के टीज़र ने न केवल दर्शकों को खूब मनोरंजन दिया है, बल्कि इसकी जबरदस्त सफलता की उम्मीद भी जगाई है. यह दर्शकों की बढ़ती दिलचस्पी का साफ संकेत है कि फिल्म की ओपनिंग दिन की कमाई धमाकेदार होगी. “जॉली वर्सेज जॉली” का कॉन्सेप्ट लोगों के दिलों को छू गया है और यह फिल्म भारतीय कोर्टरूम कॉमेडी-ड्रामा के फैंस के लिए एक ताज़ा और मज़ेदार अनुभव लेकर आ रही है.

    यहां देखें टीजर: 

    इन किरदारों ने फिल्म में निभाई भूमिका 

    सुभाष कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म स्टार स्टूडियोज़ के बैनर तले बनी है. इसके अलावा, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी और अमृता राव जैसे कलाकार भी फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. 19 सितंबर को रिलीज होने वाली यह फिल्म जॉली एलएलबी फ्रैंचाइज़ी की तीसरी कड़ी है, जिसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

    यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर 'महावतार नरसिम्हा' का दबदबा कायम, जानें बाकी फिल्मों की क्या रही कमाई