अगर आप उन यूज़र्स में से हैं जो रिचार्ज प्लान में सिर्फ डेटा और कॉलिंग ही नहीं, बल्कि मनोरंजन का तड़का भी चाहते हैं तो Jio के ये नए प्रीपेड प्लान्स आपके लिए ही हैं. रिलायंस जियो ने तीन ऐसे दमदार प्लान्स लॉन्च किए हैं जिनमें Netflix और Amazon Prime जैसे पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिल रहा है. आइए जानते हैं इन प्लान्स की डिटेल्स.
₹1,029 वाला Jio प्लान: Amazon Prime Lite के साथ
इस प्लान में यूज़र्स को 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS मिलते हैं. सबसे खास बात इसमें Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दिया जा रहा है. यह उन यूज़र्स के लिए बेस्ट है जो शॉपिंग, वीडियो और म्यूज़िक का एक ही जगह मजा लेना चाहते हैं.
₹1,299 वाला Jio प्लान: Netflix Mobile और JioCinema Hotstar
अगर आप Netflix लवर्स हैं, तो यह प्लान आपके लिए परफेक्ट है. इसमें भी 84 दिनों की वैलिडिटी, रोज 2GB डेटा, कॉलिंग और SMS के बेनिफिट्स मिलते हैं. साथ ही आपको Netflix Mobile और JioCinema-Hotstar का एक्सेस भी फ्री दिया जा रहा है यानी आपका एंटरटेनमेंट डबल हो जाएगा.
₹1,799 वाला Jio प्लान: Netflix Basic और ज्यादा डेटा
ज्यादा डेटा और बड़ा स्क्रीन एक्सपीरियंस चाहते हैं? इस प्लान में मिल रहा है रोज 3GB डेटा, 84 दिन की वैलिडिटी और बाकी सभी फायदे. इसके साथ Netflix Basic, JioCinema Hotstar TV का एक्सेस भी शामिल है यानी आप Netflix को मोबाइल के साथ-साथ टीवी या लैपटॉप पर भी देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: iPhone 17 लॉन्च से पहले ऐपल का बड़ा धमाका, अब इस शहर में खुलेगा नया रिटेल स्टोर, जानें कब होगी ओपनिंग