OTT दर्शकों को झटका! JioHotstar ने बढ़ाईं Super और Premium प्लान की कीमतें

ऑनलाइन एंटरटेनमेंट का मज़ा लेने वाले यूजर्स के लिए JioHotstar की ओर से एक अहम अपडेट सामने आया है. प्लेटफॉर्म ने अपने Super और Premium सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है, जिससे OTT लवर्स की जेब पर सीधा असर पड़ेगा. 

Jio Hotstar Plan know premium subscription price hike to 700 know new price details
Image Source: Social Media

ऑनलाइन एंटरटेनमेंट का मज़ा लेने वाले यूजर्स के लिए JioHotstar की ओर से एक अहम अपडेट सामने आया है. प्लेटफॉर्म ने अपने Super और Premium सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है, जिससे OTT लवर्स की जेब पर सीधा असर पड़ेगा. 


कंपनी के मुताबिक नई दरें 28 जनवरी 2026 से लागू होंगी. हालांकि राहत की बात यह है कि मौजूदा सब्सक्राइबर्स अपने एक्टिव प्लान की वैधता खत्म होने तक पुरानी कीमतों पर ही सेवाएं लेते रहेंगे. प्लान एक्सपायर होते ही उन्हें नए रेट पर सब्सक्रिप्शन रिन्यू कराना होगा.

Super प्लान हुआ महंगा

JioHotstar के Super टियर की कीमतों में साफ बढ़ोतरी देखने को मिली है. अब तक जो यूजर्स Super का क्वार्टरली प्लान 299 रुपये में लेते थे, उन्हें 28 जनवरी 2026 के बाद इसके लिए 349 रुपये चुकाने होंगे. यानी सीधे 50 रुपये का इजाफा किया गया है. वहीं, सालाना Super सब्सक्रिप्शन की कीमत में और भी बड़ा बदलाव हुआ है. पहले जहां यह प्लान 899 रुपये में मिल जाता था, अब इसके लिए 1099 रुपये देने होंगे. इस तरह एनुअल प्लान 200 रुपये महंगा हो गया है. Super प्लान के तहत यूजर्स विज्ञापनों के साथ एक साथ दो डिवाइस पर JioHotstar का कंटेंट देख सकते हैं.

Premium प्लान पर भी बढ़ा खर्च

Premium टियर के यूजर्स के लिए यह बढ़ोतरी और ज्यादा चुभने वाली साबित हो सकती है. Premium क्वार्टरली प्लान की कीमत अब 499 रुपये से बढ़कर 699 रुपये कर दी गई है, यानी सीधे 200 रुपये की बढ़ोतरी.इतना ही नहीं, Premium के सालाना सब्सक्रिप्शन में सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है. पहले 1499 रुपये में मिलने वाला यह प्लान अब 2199 रुपये का हो जाएगा. इसका मतलब है कि यूजर्स को सालाना प्लान के लिए अब 700 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे. Premium सब्सक्रिप्शन लेने वाले दर्शकों को चार डिवाइस पर एक साथ एक्सेस मिलता है. इसके अलावा लाइव स्पोर्ट्स और लाइव शोज को छोड़कर बाकी सभी कंटेंट में लगभग पूरी तरह Ad-free एक्सपीरियंस दिया जाता है.

हॉलीवुड कंटेंट को लेकर नया नियम

कंपनी ने नए सब्सक्रिप्शन स्ट्रक्चर को लेकर एक और अहम बदलाव किया है. अब नए यूजर्स के लिए Super और Premium प्लान में हॉलीवुड कंटेंट डिफॉल्ट रूप से शामिल रहेगा. वहीं Mobile टियर के सब्सक्राइबर्स चाहें तो अलग से एक ऑप्शनल ऐड-ऑन लेकर हॉलीवुड फिल्में और सीरीज देख सकेंगे. JioHotstar का कहना है कि इस बदलाव से यूजर्स को अपने देखने के तरीके के हिसाब से सब्सक्रिप्शन कस्टमाइज करने की आज़ादी मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Realme ला रहा है भारत का सबसे दमदार बैटरी फोन, 29 जनवरी को होगा Realme P4 Power 5G लॉन्च