भारत में डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में इस वक्त एक ऑफर ने तहलका मचा दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह खबर तेजी से फैल रही है कि Jio और Disney Hotstar ने मिलकर एक ऐसा डील पेश किया है जिसमें यूजर्स को सिर्फ 1 रुपये में Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.
लोगों के लिए यह ऑफर किसी सपने जैसा लग रहा है. एड-फ्री स्ट्रीमिंग, 4K क्वालिटी और चार डिवाइसेज़ पर देखने की सुविधा, वो भी एक रुपये में! लेकिन सवाल उठता है क्या यह ऑफर सच में असली है या सिर्फ सोशल मीडिया की सनसनी? प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर कई यूजर्स ने अपने Hotstar अकाउंट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिनमें दिखाया गया है कि उन्हें प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सिर्फ ₹1 में मिला. बताया जा रहा है कि इस प्लान में Hotstar का पूरा कंटेंट फिल्मों से लेकर स्पोर्ट्स तक बिना किसी विज्ञापन के देखा जा सकता है. कई पोस्ट्स में दावा किया गया है कि यह ऑफर MyJio ऐप या Hotstar की वेबसाइट पर कुछ यूजर्स को दिख रहा है. हालांकि, अब तक Jio और Disney Hotstar की ओर से इस ऑफर की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. यही कारण है कि लोगों में उत्साह के साथ-साथ भ्रम भी बना हुआ है.
क्या यह टेस्ट ऑफर या लिमिटेड रोलआउट है?
टेक विशेषज्ञों का मानना है कि यह ऑफर संभवतः टेस्टिंग फेज़ या लिमिटेड रोलआउट का हिस्सा हो सकता है. यानी, Jio कुछ चुनिंदा यूजर्स पर यह ट्रायल ऑफर आज़मा रहा है ताकि देखा जा सके कि प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए कितनी रुचि दिखाई देती है.यदि यह प्रयोग सफल रहता है, तो कंपनी आगे चलकर इसे बड़े पैमाने पर लागू कर सकती है. जैसे Netflix, Amazon Prime और SonyLIV जैसी कंपनियां अपने यूजर्स को ट्रायल ऑफर्स देती हैं.
🚨 Jio Hotstar Offer Alert! 🚨
— Aɳυραɱ Mαɳɳα (@AnuQuester_108) October 31, 2025
Got 1 Month Disney Hotstar Premium Subscription Trial at just ₹1
Maybe User Specific. Limited-time offer. Grab it before it’s gone 🙌🥳 pic.twitter.com/sMxUM90iiV
एक रुपये का ऑफर — मार्केटिंग की मास्टरस्ट्रोक चाल?
आज जब हर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूजर्स का ध्यान खींचने में जुटा है, ऐसे में Jio का यह कदम “लॉस लीडर स्ट्रैटेजी” का हिस्सा माना जा सकता है. यानी शुरुआत में बहुत कम कीमत रखकर लोगों को प्लेटफॉर्म से जोड़ना और बाद में उन्हें पेड सब्सक्रिप्शन में बदलना.सिर्फ ₹1 का ऑफर curiosity पैदा करने का शानदार तरीका है. यह प्लान न केवल नए दर्शकों को आकर्षित करेगा, बल्कि मौजूदा जियो यूजर्स को भी स्ट्रीमिंग की दुनिया में और गहराई तक खींच लाएगा.
यूजर्स में उत्साह, लेकिन सतर्कता भी ज़रूरी
कई यूजर्स इस ऑफर को लेकर बेहद उत्साहित हैं, लेकिन कुछ लोग सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं.क्योंकि जब तक Jio या Disney Hotstar की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आता, तब तक यह तय नहीं है कि यह ऑफर सभी के लिए उपलब्ध है या केवल कुछ सीमित अकाउंट्स पर दिखाया जा रहा है.कई यूजर्स का कहना है कि उन्हें यह ऑफर तो दिखा, लेकिन पेमेंट करने के बाद सब्सक्रिप्शन एक्टिव नहीं हुआ. इसलिए किसी भी प्रमोशनल लिंक या थर्ड-पार्टी साइट पर क्लिक करने से पहले सतर्क रहना बेहतर है.
कैसे आज़माएं 1 रुपये वाला ऑफर?
यह भी पढ़ें: अब सभी भारतीय यूजर्स को मिला ChatGPT GO का फ्री तोहफा, 12 महीने तक बिना किसी शुल्क के करें इस्तेमाल