सब झूठ...कानूनी कार्रवाई करूंगी, क्या तलाक नहीं ले रहे माही और जय भानुशाली?

    टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल जय भानुशाली और माही विज एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर दोनों के तलाक की खबरें तेजी से फैल गईं, जिसके बाद फैंस में खलबली मच गई.

    Jay Bhanushali and Mahhi Vij Not taking Divorce gave remarks to take legal actions
    Image Source: Social media

    टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल जय भानुशाली और माही विज एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर दोनों के तलाक की खबरें तेजी से फैल गईं, जिसके बाद फैंस में खलबली मच गई. लेकिन अब खुद माही विज ने इन अफवाहों पर खामोशी तोड़ दी है और सभी दावों को पूरी तरह झूठा बताया है. उन्होंने साफ कहा कि अगर कोई इस तरह की खबरें फैलाता है, तो वह कानूनी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगी.


    सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम पेज ने दावा किया था कि जय और माही का रिश्ता अब टूटने की कगार पर है और दोनों जल्द तलाक लेने वाले हैं. यहां तक कि उस पोस्ट में यह भी लिखा गया था कि दोनों ने तलाक की प्रक्रिया शुरू कर दी है और बच्चों की कस्टडी को लेकर भी फैसला हो चुका है.माही विज ने इस पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कमेंट में लिखा  “झूठी बातें पोस्ट न करें. मैं इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी.” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी शादी को लेकर फैलाई जा रही बातें बिना किसी आधार के हैं.

    माही विज ने दी सख्त चेतावनी

    माही ने यह भी कहा कि उनकी निजी जिंदगी को लेकर अफवाहें फैलाना न केवल गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि यह उनकी फैमिली की प्राइवेसी का भी उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि लोग बिना सच्चाई जाने किसी की जिंदगी पर टिप्पणी न करें.उनका यह बयान उस वक्त आया है, जब पिछले कुछ महीनों से उनके और जय के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही थीं.

    14 साल की शादी और एक खूबसूरत परिवार

    जय भानुशाली और माही विज की शादी 2011 में एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी. दोनों की लव स्टोरी टीवी जगत में काफी मशहूर है.2019 में इस कपल ने अपनी बेटी तारा का स्वागत किया, जो दोनों की जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी बनी. इसके अलावा, जय और माही दो बच्चों राजवीर और खुशी का भी पालन-पोषण कर रहे हैं, जिन्हें उन्होंने 2017 में अपने घर में अपनाया था. दिलचस्प बात यह है कि इस जोड़े ने 2014 में लास वेगास में फिर से शादी कर एक-दूसरे के प्रति अपने रिश्ते को और मजबूत किया था.

    फैंस के लिए राहत की खबर

    पिछले कुछ समय से चल रही तलाक की खबरों ने फैंस को चौंका दिया था. लेकिन अब माही विज के इस बयान ने उन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने साफ कहा कि उनके और जय के बीच ऐसा कुछ भी नहीं है जैसा मीडिया में बताया जा रहा है. हाल ही में दोनों को अपनी बेटी तारा के जन्मदिन समारोह में साथ देखा गया था, जहां दोनों बेहद खुश नजर आ रहे थे.

    यह भी पढ़ें: 'Remembrance is not for sale', विवादों में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट; खालिस्तानी संगठन SFJ ने दी चेतावनी