हिंदी सिनेमा के दिग्गज गीतकार और स्क्रिप्ट लेखक जावेद अख्तर एक बार फिर अपने बेबाक बयान की वजह से सुर्खियों में हैं. सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय खुलकर रखने वाले जावेद अख्तर ने इस बार भारत-पाकिस्तान संबंधों को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसने सबका ध्यान खींच लिया. मुंबई में आयोजित संजय राउत की किताब ‘नरकातला स्वर्ग’ के लॉन्च इवेंट में शामिल हुए जावेद अख्तर ने जब मंच से अपनी बात रखी, तो वहां मौजूद हर शख्स ध्यान से सुनता रह गया.
दोनों तरफ से गालियां मिलती हैं
जावेद अख्तर ने कहा, “अगर आप सिर्फ एक पक्ष की बात करते हैं, तो एक पक्ष नाराज़ होता है. लेकिन अगर आप दोनों पक्षों की सच्चाई बोलते हैं, तो हर कोई नाराज़ हो जाता है.” उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें भारत से 'पाकिस्तान चले जाओ' जैसी बातें सुनने को मिलती हैं, वहीं पाकिस्तान में लोग उन्हें 'काफ़िर' कहकर ट्रोल करते हैं. इस बातचीत में सबसे चौंकाने वाला पल तब आया, जब उन्होंने कहा, “अगर मुझे पाकिस्तान और नरक में से किसी एक को चुनना हो, तो मैं नरक जाना पसंद करूंगा.”
उनका यह बयान तालियों और हंसी के साथ-साथ आलोचना भी बटोर रहा है. जावेद अख्तर का मानना है कि किसी भी मुद्दे पर संतुलित और सच्ची राय रखना आसान नहीं होता क्योंकि तब कट्टरपंथी दोनों ओर से नाराज़ होते हैं.
ट्विटर और व्हाट्सएप पर दोनों तरफ से ट्रोलिंग
जावेद ने यह भी खुलासा किया कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, खासकर X (पूर्व में ट्विटर) और व्हाट्सएप पर उन्हें दोनों देशों के कट्टरपंथियों की कड़ी आलोचना और गालियां झेलनी पड़ती हैं. बावजूद इसके, वे कहते हैं कि वे ऐसी प्रतिक्रियाओं के लिए मानसिक रूप से तैयार रहते हैं — क्योंकि यह साबित करता है कि वह झूठ के किसी एक पक्ष में नहीं झुके.
मुंबई ने मुझे बनाया है
कार्यक्रम के अंत में जावेद अख्तर ने मुंबई और महाराष्ट्र को अपनी कर्मभूमि बताया. उन्होंने कहा कि जब वे शहर में आए थे, तब उनकी उम्र सिर्फ 19 साल थी, और आज जो कुछ भी वह हैं, वो मुंबई की देन है.
यह भी पढ़ें:'आप देश का गर्व', जब विराट कोहली ने राहुल वैद्य को किया अनब्लॉक; बदल गए सिंगर के सुर