राहुल वैद्य ने रविवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक नया पोस्ट साझा करते हुए बताया कि विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक कर दिया है. इस पोस्ट में राहुल ने लिखा “शुक्रिया विराट कोहली मुझे अनब्लॉक करने के लिए. आप क्रिकेट के अब तक के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. आप सच में भारत का गौरव हैं. जय हिंद. भगवान आपको और आपके परिवार को आशीर्वाद दें.” साथ ही, उन्होंने विराट के इंस्टाग्राम प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट भी साझा किया, जिससे उनके बदले हुए रवैये की पुष्टि हो गई.
विवाद की शुरुआत कहां से हुई थी?
मामला तब शुरू हुआ जब विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीरें लाइक की गईं. इस पर जब विराट ने सफाई दी कि यह इंस्टाग्राम एल्गोरिदम की वजह से हुआ, तो सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. राहुल वैद्य ने भी इसे लेकर मजाक उड़ाया और कहा कि अगर भविष्य में उनके अकाउंट से किसी की तस्वीर लाइक हो जाए, तो वह उनकी गलती नहीं होगी बल्कि एल्गोरिदम की होगी. यहीं नहीं, इसके बाद राहुल ने दावा किया कि विराट ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है. उन्होंने एक और पोस्ट में विराट और उनके फैंस को ‘जोकर’ तक कह डाला, जिससे विवाद और गहरा हो गया.
विकास कोहली ने दिया जवाब, राहुल को बताया "मूर्ख"
विराट कोहली ने इस पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन उनके भाई विकास कोहली ने राहुल वैद्य को निशाना बनाते हुए उन्हें मूर्ख करार दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर राहुल खुद भी ट्रोल होने लगे.
अब क्या कहा राहुल ने विकास कोहली के लिए?
अपने ताजा पोस्ट में राहुल वैद्य ने विराट कोहली के साथ-साथ उनके भाई विकास कोहली के बारे में भी सकारात्मक बात कही. उन्होंने लिखा कि विकास कोहली "अच्छे इंसान" हैं और उनकी बातों को अब वह व्यक्तिगत नहीं लेते.
यह भी पढ़ें: Phir Hera Pheri 3: राजू-श्याम की टूटी जोड़ी, बाबूराव ने ली फिल्म से एग्जिट; जानें क्या है कारण?