जब क्रीज पर उतरा बुमराह का बेटा! T20 वर्ल्ड-कप से पहले करवाने लगा पिता को प्रैक्टिस; देखें VIDEO

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर मैदान पर अपनी रफ्तार और सटीकता का जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. 21 जनवरी से शुरू हो रही न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में बुमराह टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे.

    Jaspreet Bumrah Practicing on nets with his son video viral
    Image Source: Social Media

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर मैदान पर अपनी रफ्तार और सटीकता का जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. 21 जनवरी से शुरू हो रही न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में बुमराह टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे. यह सीरीज आने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि इसके तुरंत बाद ही टीम विश्व कप की चुनौती में उतरने वाली है.


    सीरीज से पहले बुमराह ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और इस बार उनकी ट्रेनिंग का एक बेहद खास और इमोशनल वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को मुंबई इंडियंस ने शेयर किया है, जिसमें बुमराह प्रैक्टिस एरिया में गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि इस दौरान उनका ढाई साल का बेटा अंगद भी उनके साथ मौजूद है. 

    स्टंप्स के सामने गेंद फेक रहे बुमराह 

    वीडियो में देखा जा सकता है कि बुमराह नेट्स में स्टंप्स के सामने गेंद फेंक रहे हैं और अपने बेटे को भी गेंदबाजी करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. नन्हा अंगद अपने छोटे-छोटे हाथों से गेंद उछालने की कोशिश करता दिखता है. बुमराह लगातार उससे बात करते हुए उसे समझाते हैं कि गेंद कैसे फेंकी जाती है. यह पूरा पल पिता-बेटे के खूबसूरत रिश्ते को दर्शाता है, जिसे अंगद भी भरपूर एंजॉय करता नजर आता है.

    वनडे से मिला ब्रेक, टी20 पर फोकस

    बुमराह आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे. इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज से आराम दिया गया. दो मुकाबलों के बाद यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. दरअसल, टीम मैनेजमेंट ने बुमराह को जानबूझकर वनडे से दूर रखा, ताकि वह टी20 सीरीज और उसके बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह फिट और तरोताजा रह सकें.

    आगे चुनौतीपूर्ण शेड्यूल

    टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय खिलाड़ी सीधे आईपीएल में भी खेलते नजर आएंगे. ऐसे व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए यह छोटा ब्रेक बुमराह जैसे अहम खिलाड़ी के लिए जरूरी था. उनकी क्षमता और असर से हर क्रिकेट फैन वाकिफ है. बुमराह अपने स्पेल से टी20 मैच को मानो छोटा कर देते हैं और उनके सामने रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता.अब फैंस को इंतजार है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में बुमराह किस अंदाज में गेंदबाजी करते हैं और क्या वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को एक बार फिर मजबूत संदेश दे पाएंगे.

    यह भी पढ़ें: आज से ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप का आगाज, कैसा है टीम इंडिया का स्क्वॉड? जानें कब और कहां देख सकते हैं मैच