आज से ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप का आगाज, कैसा है टीम इंडिया का स्क्वॉड? जानें कब और कहां देख सकते हैं मैच

    आईसीसी मेंस अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत आज, यानी 15 जनवरी 2026, से होने जा रही है.

    where can watch ICC Under-19 World Cup match team india squad
    Image Source: Social Media

    ICC U19 World Cup: आईसीसी मेंस अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत आज, यानी 15 जनवरी 2026, से होने जा रही है. टूर्नामेंट के पहले ही दिन क्रिकेट फैंस को तीन रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. दिन का पहला मैच भारत और अमेरिका की अंडर-19 टीमों के बीच खेला जाएगा, जबकि अन्य दो मुकाबलों में जिम्बाब्वे का सामना स्कॉटलैंड से और वेस्टइंडीज की टीम तंजानिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी.

    भारतीय अंडर-19 टीम इस विश्व कप में युवा कप्तान आयुष म्हात्रे की अगुवाई में उतर रही है. हालांकि, टीम की सबसे ज्यादा चर्चा विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को लेकर हो रही है, जिन्होंने पिछले एक साल में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से अंडर-19 ही नहीं, बल्कि सीनियर स्तर पर भी क्रिकेट जगत का ध्यान खींचा है.

    वैभव सूर्यवंशी से बड़ी पारी की उम्मीद

    वैभव सूर्यवंशी मौजूदा भारतीय अंडर-19 टीम के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में शामिल हैं. बीते 12 महीनों में उन्होंने लगातार बड़े शॉट्स, तेज रन गति और दबाव में खेलने की क्षमता से खुद को साबित किया है. यही वजह है कि भारत-अमेरिका मुकाबले में क्रिकेट फैंस और चयनकर्ताओं की नजरें सबसे ज्यादा उन्हीं पर टिकी होंगी.

    उनके साथ कप्तान आयुष म्हात्रे की जोड़ी भी काफी संतुलित मानी जा रही है. दोनों ही खिलाड़ियों के पास बड़े मंच पर खेलने का अनुभव है, जो इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए अहम साबित हो सकता है.

    आईपीएल का अनुभव देगा भारत को बढ़त

    वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे दोनों ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अलग-अलग फ्रेंचाइजियों की ओर से खेल चुके हैं. आईपीएल जैसे हाई-प्रेशर टूर्नामेंट में सीनियर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनुभव इन युवाओं को मानसिक रूप से मजबूत बनाता है.

    भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेली गई सीरीज में 3-0 की शानदार जीत के साथ इस टूर्नामेंट में प्रवेश कर रही है. हालांकि उस सीरीज में आयुष म्हात्रे चोट के कारण हिस्सा नहीं ले पाए थे, लेकिन अब वे पूरी तरह फिट हैं और टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं.

    अंडर-19 वर्ल्ड कप के मैच कब और कहां देखें

    भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर यह है कि आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण किया जाएगा.

    लाइव टेलीकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

    लाइव स्ट्रीमिंग: जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट

    भारत के सभी मैचों का सीधा प्रसारण टीवी पर सुनिश्चित किया गया है. वहीं, एक ही दिन में तीन मुकाबले होने के कारण कुछ मैच केवल ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए उपलब्ध हो सकते हैं. भारतीय समयानुसार टूर्नामेंट के सभी मैच दोपहर 1 बजे से शुरू होंगे.

    भारत की अंडर-19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, उद्धव मोहन, आरएस अम्बरीश, मोहम्मद इनान, हरवंश पंगालिया.

    ये भी पढ़ें- Ind vs NZ: रोहित-विराट सस्ते में आउट हुए तो निकल गई टीम इंडिया की हवा, किसी एक का चलना कितना जरूरी?