Jammu Kashmir: माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन से भारी तबाही, 7 लोगों की मौत, राहत कार्य जारी

    Ardhkuwari cave Landslide: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते एक बड़ा हादसा सामने आया है. प्रसिद्ध तीर्थ स्थल माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर मंगलवार को हुए भूस्खलन (लैंडस्लाइड) में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए हैं.

    Jammu Kashmir Landslide massive destruction Mata Vaishno Devi Yatra route 7 people dead
    Image Source: Social Media

    Ardhkuwari cave Landslide: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते एक बड़ा हादसा सामने आया है. प्रसिद्ध तीर्थ स्थल माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर मंगलवार को हुए भूस्खलन (लैंडस्लाइड) में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए हैं. यह दुखद जानकारी श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अपने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट पर साझा की है.

    प्राकृतिक आपदा के कारण जम्मू संभाग के हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं. डिविजनल कमिश्नर जम्मू ने घोषणा की है कि 27 अगस्त को आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी कार्यालय और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.

    नेताओं की संवेदनाएं

    मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “माता वैष्णो देवी मार्ग पर तीर्थयात्रियों की मृत्यु की खबर बेहद दुखद है. मैं दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवारों को शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.”

    मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि जम्मू हवाई अड्डे के बंद होने के कारण वे मौके पर नहीं पहुंच पाए, लेकिन लगातार जमीनी टीमों से संपर्क में हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री से भी बात कर हालात से अवगत कराया है.

    एलजी मनोज सिन्हा ने भी इस हादसे को लेकर गहरा शोक जताते हुए लिखा, “भारी बारिश के कारण हुए दुर्भाग्यपूर्ण भूस्खलन में श्रद्धालुओं की मौत की खबर अत्यंत पीड़ादायक है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

    राहत एवं बचाव कार्य जारी

    भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स की तीन टीमें कटरा और आसपास के क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. एक टीम अर्धकुंवारी में राहत कार्य कर रही है. दूसरी टीम ठाकरा कोट मार्ग पर सक्रिय है. तीसरी टीम जौरियां के दक्षिण में लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस, एसडीआरएफ और सेना की मदद से कई लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.

    प्रशासन की अपील

    सिटी एसपी अजय शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से दूर रहें, अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें, और बचाव कार्यों के लिए रास्ते खाली रखें. डिवीजनल कमिश्नर रमेश कुमार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की सभी नदियां और नाले इस समय उफान पर हैं, चाहे वह बसंतर हो, चिनाब या अन्य जलधाराएं. लोगों से अनुरोध है कि वे नदियों और पुलों के पास न जाएं.

    हालात अब भी गंभीर

    डोडा जिले में फ्लैश फ्लड के कारण तीन लोगों की मौत हो चुकी है. गाड़ीगढ़ इलाके में सेना ने बड़ी संख्या में लोगों को रेस्क्यू किया है. फोन और इंटरनेट सेवाएं बाधित हैं, जिन्हें जल्द बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बारिश रुकने के बाद ही पूर्ण स्थिति का आकलन किया जा सकेगा और राहत कार्यों में तेजी लाई जाएगी.

    यह भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal 27 August 2025: करियर के लिए खास है आज का दिन, पढ़ें मेष से लेकर मीन तक का हाल