नई दिल्ली: ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी ने एक बिल्कुल नया और बेहद अलग सोच वाला मैसेजिंग ऐप लॉन्च किया है—नाम है ‘BitChat’. इसकी खासियत यह है कि यह इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी मैसेज भेजने की सुविधा देता है. यानी, नेटवर्क या डेटा कनेक्शन के बिना भी आप अपने आस-पास मौजूद लोगों से सीधे जुड़ सकते हैं.
क्या है BitChat?
BitChat एक प्राइवेसी-ओरिएंटेड, पीयर-टू-पीयर (P2P) मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जो किसी सेंट्रल सर्वर या मोबाइल नेटवर्क पर निर्भर नहीं करता. इसकी पूरी तकनीक ब्लूटूथ लो एनर्जी (BLE) मेश नेटवर्क पर आधारित है. मतलब, फोन एक-दूसरे से सीधे कनेक्ट होते हैं और एन्क्रिप्टेड मैसेज पास करते हैं—बिल्कुल किसी वायरलेस नेटवर्क की तरह, लेकिन पूरी तरह ऑफलाइन.
क्या खास है इस ऐप में?
फिलहाल कौन कर सकता है इस्तेमाल?
BitChat अभी बीटा टेस्टिंग फेज में है और सिर्फ iPhone यूजर्स के लिए Apple के TestFlight प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. लॉन्च के कुछ ही घंटों में यह 10,000 टेस्टर्स की लिमिट तक पहुंच गया.
जैक डोर्सी ने इस ऐप का व्हाइटपेपर और बीटा इनविटेशन लिंक भी सार्वजनिक रूप से शेयर किया है. यानी यह प्रोजेक्ट सिर्फ एक प्राइवेट इनोवेशन नहीं, बल्कि एक ओपन इन्विटेशन है तकनीक को नए नजरिए से देखने के लिए.
आगे क्या?
डेवलपर्स अभी इस ऐप में बैटरी खपत को कम करने और नेटवर्क स्टेबिलिटी बढ़ाने पर काम कर रहे हैं. भविष्य में BitChat में Wi-Fi सपोर्ट, मल्टीमीडिया फाइल शेयरिंग (जैसे फोटो और वीडियो), और Android व अन्य प्लेटफॉर्म्स के लिए सपोर्ट जोड़े जाने की योजना है.
ये भी पढ़ें- 'पुतिन जल्द किसी देश पर हमला करेंगे, चीन उसी वक्त ताइवान को घेर लेगा', NATO चीफ ने दुनिया को चेताया