Income Tax Refund: अगर आपने इस साल अपना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल कर दिया है, लेकिन रिफंड अभी तक बैंक अकाउंट में नहीं आया, तो आप अकेले नहीं हैं. हर साल हजारों टैक्सपेयर्स इसी दुविधा में फंस जाते हैं. हालांकि परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब आप खुद आसानी से जान सकते हैं कि आपका पैसा क्यों अटका है और कहां है.
रिफंड में देरी की वजहें
- आयकर विभाग की तरफ से रिफंड में देरी के पीछे कई कारण हो सकते हैं:
- इस साल विभाग हाई-वैल्यू क्लेम वाले रिटर्न्स की बारीकी से जांच कर रहा है, जिससे प्रक्रिया लंबी हो रही है.
- अगर आपके फॉर्म 26AS या AIS की जानकारी ITR में दी गई जानकारी से मैच नहीं करती, तो रिफंड रोक दिया जाता है.
- किसी पिछले साल का टैक्स बकाया होने पर नया रिफंड उसमें एडजस्ट किया जाता है.
- आपका बैंक अकाउंट अगर प्री-वैलिडेट नहीं है, तो पैसा सीधे क्रेडिट नहीं हो पाएगा.
- इन वजहों से आपका पैसा फंसा हो सकता है, लेकिन इसे आसानी से चेक किया जा सकता है.
घर बैठे कैसे चेक करें अपना रिफंड स्टेटस
- ITR रिफंड चेक करना अब आसान हो गया है. बस इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट incometax.gov.in पर जाएं.
- अपने PAN और पासवर्ड से लॉगिन करें.
- होमपेज पर दिख रहे ई-फाइल टैब पर क्लिक करें.
- View Filed Returns ऑप्शन चुनें.
- अगर रिफंड जारी हो चुका है, तो यहां आपको सारा स्टेटस और अमाउंट दिख जाएगा.
नोटिस का जवाब देना जरूरी
ध्यान रखें, अगर आयकर विभाग ने आपको कोई नोटिस या इंटिमेशन भेजा है, तो उसका जवाब तुरंत दें. ऐसा न करने पर रिफंड की प्रक्रिया और लंबी हो सकती है. इस तरह आप घर बैठे ही अपने रिफंड का पूरा स्टेटस जान सकते हैं और जरूरत पड़ने पर विभाग से तुरंत कार्रवाई करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी, ₹898 करोड़ की सिंचाई परियोजनाएं; जानें MP कैबिनेट के बड़े फैसले