नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का आगामी दलीप ट्रॉफी 2025 में खेलना मुश्किल होता दिख रहा है. गिल, जिन्हें इस प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट के लिए नॉर्थ जोन की कप्तानी सौंपी गई थी, फिलहाल बीमारी के चलते आराम कर रहे हैं और संभावना जताई जा रही है कि वे इस प्रतियोगिता से बाहर हो सकते हैं.
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में शुभमन गिल का ब्लड टेस्ट किया गया था, जिसमें कुछ अनियमितताएं सामने आईं. इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेडिकल और फिजियो टीम ने उनकी फिटनेस पर रिपोर्ट तैयार कर बोर्ड को सौंपी. रिपोर्ट में यह सलाह दी गई है कि गिल को फिलहाल पूरी तरह आराम की आवश्यकता है और उन्हें दलीप ट्रॉफी जैसे प्रतिस्पर्धात्मक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से बचना चाहिए.
घर पर आराम कर रहे हैं गिल
25 वर्षीय शुभमन फिलहाल अपने चंडीगढ़ स्थित घर पर हैं और पूरी तरह से आराम कर रहे हैं. उन्हें इस बार के एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है, जो सितंबर में शुरू होने वाला है. ऐसे में बीसीसीआई किसी भी तरह का जोखिम उठाने के मूड में नहीं है. गिल की गैरमौजूदगी में नॉर्थ जोन को नया कप्तान नियुक्त करना पड़ सकता है.
दलीप ट्रॉफी का शेड्यूल
इस साल की दलीप ट्रॉफी 28 अगस्त से 15 सितंबर 2025 तक बेंगलुरु में आयोजित की जा रही है. वहीं टीम इंडिया को 4 या 5 सितंबर को एशिया कप के लिए दुबई रवाना होना है. ऐसे में अगर शुभमन पूरी तरह फिट भी होते, तो वे अधिकतम एक ही मैच खेल सकते थे. इससे पहले भी ऐसे कई मौके आए हैं, जब अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट और घरेलू प्रतियोगिताएं एक-दूसरे के साथ टकरा गई हैं.
शानदार फॉर्म में हैं शुभमन गिल
हाल ही में संपन्न हुई भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 754 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल थे. उनकी फॉर्म को देखते हुए यह स्पष्ट है कि वे फिलहाल भारत की टेस्ट बल्लेबाजी लाइन-अप का एक मजबूत स्तंभ बन चुके हैं. इसी कारण BCCI उन्हें किसी घरेलू टूर्नामेंट में खेलने से पहले पूरी तरह से स्वस्थ देखना चाहता है.
गिल की अनुपस्थिति में टीम संयोजन में बदलाव
शुभमन गिल की संभावित अनुपस्थिति से नॉर्थ जोन टीम मैनेजमेंट को संयोजन बदलना पड़ेगा. गिल की जगह शुभम रोहिल्ला को टीम में शामिल करने की चर्चा है. वहीं, अंकित कुमार को टीम का नया उपकप्तान बनाया गया है, जो अब कप्तान की भूमिका भी निभा सकते हैं.
इसके अलावा, एशिया कप टीम में शामिल अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा भी केवल दलीप ट्रॉफी का पहला मैच खेल पाएंगे. इसके बाद वे राष्ट्रीय टीम से जुड़ जाएंगे.
नॉर्थ जोन का पहला मुकाबला ईस्ट जोन के खिलाफ
नॉर्थ जोन का पहला मैच ईस्ट जोन के खिलाफ 28 अगस्त से 31 अगस्त तक खेला जाएगा. यह मुकाबला बेंगलुरु में स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मैदान पर आयोजित होगा. टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, जो खुद को साबित करने के लिए तैयार हैं.
नॉर्थ जोन की संभावित टीम
कप्तान (पूर्व घोषित): शुभमन गिल
उपकप्तान: अंकित कुमार
अन्य खिलाड़ी: शुभम खजूरिया, आयुष बदोनी, कन्हैया वधावन (विकेटकीपर), यश धुल, अंकित कलसी, निशांत सिंधु, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी.
नोट: कप्तानी में संभावित बदलाव की घोषणा जल्द की जा सकती है.
पुराने फॉर्मेट में लौटी दलीप ट्रॉफी
इस साल दलीप ट्रॉफी को फिर से उसके पारंपरिक जोन फॉर्मेट में वापस लाया गया है. पिछले कुछ वर्षों में इसे इंडिया ए, बी, सी, डी जैसी टीमों के फॉर्मेट में खेला गया था. अब एक बार फिर से नॉर्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट और सेंट्रल जोन के बीच मुकाबले होंगे.
यह बदलाव भारत के घरेलू क्रिकेट को मजबूत करने और क्षेत्रीय प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए किया गया है. इसके साथ ही यह टूर्नामेंट घरेलू सीजन की औपचारिक शुरुआत भी करेगा.
ये भी पढ़ें- जयशंकर ने बताई अपनी 'रेड लाइंस' जिससे भारत कभी नहीं करेगा समझौता, ट्रंप के दोहरेपन की खोली पोल!