इजरायली फाइटर जेट ने अपने ही इलाके पर बरसाए बम, नेतन्याहू ने पकड़ा माथा; IDF ने क्या कहा

    इजरायली वायुसेना का एक लड़ाकू विमान गलती से अपने ही देश के इलाके में बम गिरा बैठा. इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई.

    Israeli fighter jets dropped bombs on their own territory Netanyahu IDF
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    तेल अवीवः मंगलवार रात इजरायली वायुसेना का एक लड़ाकू विमान गलती से अपने ही देश के इलाके में बम गिरा बैठा. इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई. जहां बम गिरा, वहां से थोड़ी ही दूरी पर रिहायशी इलाका है, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी भी नागरिक को चोट नहीं आई.

    क्या हुआ था?

    इजरायली सेना (IDF) के मुताबिक, यह फाइटर जेट गाजा पट्टी की ओर एक सैन्य मिशन पर जा रहा था. लेकिन तकनीकी खराबी के चलते विमान से गोला-बारूद समय से पहले ही गिर गया. यह बम नीर यित्ज़ाक नाम के किबुत्ज (छोटा यहूदी गांव) के पास खुले खेत में गिरा. यह इलाका गाजा सीमा से लगभग दो मील की दूरी पर है.

    सेना ने एक संक्षिप्त बयान में बताया –

    “तकनीकी दिक्कत के कारण फाइटर जेट से बम गिर गया. यह बम नीर यित्ज़ाक के पास एक खुले इलाके में गिरा. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मामले की जांच की जा रही है.”

    इलाके में मची हलचल

    नीर यित्ज़ाक गांव के प्रवक्ता ने बताया कि बम खेतों के पास गिरा और गनीमत रही कि कोई नुकसान नहीं हुआ. यह वही गांव है, जो 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले की चपेट में आया था. फिलहाल गांव में करीब आधे लोग लौट चुके हैं और फिर से सामान्य जीवन शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं.

    पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

    • मई 2024 में, इसी इलाके के पास यतेद गांव पर भी एक बम गलती से गिरा था, जो फटा नहीं था.
    • जून 2024 में, एक इजरायली टैंक से दागा गया गोला अपने लक्ष्य से चूककर सीमा के पास गिरा और एक कार को नुकसान पहुंचा.

    ये भी पढ़ेंः 'हम हिंदुओं से अलग', भारत को लेकर असीम मुनीर ने फिर उगली आग; बोले- कलमे की बुनियाद पर पाकिस्तान