'IDF पूरे इलाके में भारी हमले करेगी...' इजरायली सेना ने फिलिस्तीनियों को दी चेतावनी, फिर भड़केगी जंग?

    इजरायली सेना (IDF) ने शुक्रवार को गाजा पट्टी के सेंट्रल हिस्सों में रह रहे नागरिकों को चेतावनी जारी की है, जिसमें लोगों से इलाके खाली करने और दक्षिण की ओर जाने की अपील की गई है.

    Israeli army warns Palestinians war will erupt again
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    तेल अवीव/गाजा: इजरायली सेना (IDF) ने शुक्रवार को गाजा पट्टी के सेंट्रल हिस्सों में रह रहे नागरिकों को चेतावनी जारी की है, जिसमें लोगों से इलाके खाली करने और दक्षिण की ओर जाने की अपील की गई है. यह चेतावनी गाजा से इजरायल की ओर रॉकेट दागे जाने के बाद सामने आई है.

    IDF के अरबी प्रवक्ता ने कहा कि ये क्षेत्र आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े हैं और यहां जल्द ही सैन्य अभियान चलाया जाएगा.

    रॉकेट लॉन्चिंग साइट्स निशाने पर- IDF

    इजरायली डिफेंस फोर्स का कहना है कि वह उन सभी इलाकों को निशाना बनाएगी जहां से इजरायल पर रॉकेट फायर किए गए हैं, या जिनका उपयोग हथियार छिपाने या हमले की योजना बनाने के लिए किया गया है. 

    बयान में कहा गया, "हम आतंकवादी संगठनों की क्षमताओं को नष्ट करने के लिए व्यापक अभियान शुरू कर रहे हैं. नागरिकों से अपील है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए IDF द्वारा निर्देशित क्षेत्रों में चले जाएं."

    वेस्ट बैंक में अशांति, रक्षामंत्री की कड़ी प्रतिक्रिया

    इस चेतावनी के साथ ही वेस्ट बैंक के काफर मलिक गांव में इजरायली सैनिकों पर हमले की भी खबर सामने आई है. घटनास्थल पर दर्जनों प्रदर्शनकारियों ने IDF जवानों पर पत्थरबाजी की. यह टकराव ऐसे समय पर हुआ है जब इलाके में पहले से ही तनाव व्याप्त है.

    इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा, "मैं कानून प्रवर्तन एजेंसियों को निर्देश देता हूं कि वे तुरंत कार्रवाई करें और दोषियों को पहचानकर न्याय की प्रक्रिया में लाएं. इस प्रकार की हिंसा को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."

    सांप्रदायिक नेताओं से संयम बरतने की अपील

    रक्षामंत्री काट्ज ने आगे रब्बियों और बस्तियों के नेताओं से अपील की कि वे हालिया घटनाओं की कड़ी निंदा करें और अपने अनुयायियों को हिंसा से दूर रहने का संदेश दें.

    काट्ज ने कहा, "यह समय है जब समाज को शांतिपूर्ण समाधान की ओर बढ़ाना चाहिए, न कि आग में घी डालने की दिशा में."

    मानवीय संकट की आशंका

    इस सैन्य चेतावनी के बीच, मानवाधिकार संगठनों और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने गाजा में मानवीय संकट और विस्थापन की बढ़ती आशंका पर चिंता जताई है. सेंट्रल गाजा के निवासी, जहां पहले से ही खाने, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं की भारी कमी है, अब एक बार फिर विस्थापन का सामना कर सकते हैं.

    संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने कहा, “हम अपील करते हैं कि नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए. सैन्य कार्रवाई के दौरान मानवीय अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन जरूरी है.”

    पृष्ठभूमि में बढ़ता तनाव

    यह घटनाक्रम ऐसे समय पर आया है जब इजरायल और फिलिस्तीन के बीच पिछले कुछ हफ्तों से तनाव बढ़ता जा रहा है. गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक दोनों ही इलाकों में रुक-रुक कर टकराव हो रहे हैं, जिससे आम नागरिकों की जान पर बन आई है.

    ये भी पढ़ें- 'मैंने उन्हें अपमानजनक मौत से बचाया, लेकिन अब इजरायल...' खामेनेई पर भड़के ट्रंप, ईरान को दी चेतावनी