ईरान के हमले का खौफ! नेतन्याहू के घर से निकलने वाली थी बेटे की बारात, अब शादी करनी पड़ी स्थगित

    इजरायल और ईरान के बीच जारी तनाव ने एक बार फिर मध्य-पूर्व की राजनीति को गर्मा दिया है. इस गंभीर स्थिति का असर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के परिवार पर भी पड़ा है. नेतन्याहू ने अपने बेटे एवनेर नेतन्याहू की शादी, जो 16 जून 2025 को अमित यारदेनी के साथ होनी थी, फिलहाल के लिए स्थगित कर दी है.

    israel pm postpones his son's marriage due to iran missile attacks
    Image Source: Social Media

    Israel PM Benjamin Netanyahu: इजरायल और ईरान के बीच जारी तनाव ने एक बार फिर मध्य-पूर्व की राजनीति को गर्मा दिया है. इस गंभीर स्थिति का असर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के परिवार पर भी पड़ा है. नेतन्याहू ने अपने बेटे एवनेर नेतन्याहू की शादी, जो 16 जून 2025 को अमित यारदेनी के साथ होनी थी, फिलहाल के लिए स्थगित कर दी है. यह फैसला इस कड़ी सुरक्षा स्थिति और युद्ध के खतरों को देखते हुए लिया गया है.

    नेतन्याहू ने क्यों स्थगित की बेटे की शादी?

    नेतन्याहू के बेटे की शादी को स्थगित करने का कारण सिर्फ सुरक्षा चिंताएं ही नहीं, बल्कि देश की ज्वलंत परिस्थिति भी है. गाजा पट्टी में जारी संघर्ष और ईरान के साथ टकराव के बीच, इजरायली जनता का ध्यान युद्ध की भयावहता पर है. इस माहौल में, कुछ राजनीतिक एवं सामाजिक समूहों ने पीएम के बेटे की शादी पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि जब देश युद्ध की आग में जल रहा हो, तब व्यक्तिगत खुशी का जश्न मनाना अनुचित है.

    दूसरी ओर, नेतन्याहू परिवार ने अपनी तैयारी पूरी कर रखी थी. बड़े पैमाने पर शादी का आयोजन होना था, जिसमें राजनीतिक और सामाजिक नामचीन हस्तियां शामिल होने वाली थीं. लेकिन, युद्ध ने इस खुशियों के मौके को ढक लिया.

    इजरायल-ईरान के बीच भयंकर युद्ध

    पिछले कुछ दिनों में इजरायल ने ईरान के परमाणु केंद्रों, सैन्य ठिकानों और मिसाइल बेसों पर बड़े हमले किए. इस सैन्य अभियान का जवाब देते हुए ईरान ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी. मिसाइल हमलों के कारण इजरायल में इमरजेंसी घोषित कर दी गई और लोग बम शेल्टरों में सुरक्षित रहने को मजबूर हुए. इस हमले में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 180 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस की ओर से यह भी कहा गया है कि कई लोग अभी भी मलबे में दबे हो सकते हैं.

    इस सैन्य तनाव के बीच, ईरान ने अमेरिका के साथ परमाणु वार्ताएं भी बंद कर दी हैं. इस फैसले को अमेरिका ने युद्धविरोधी कार्रवाई बताया है. वहीं, इजरायली प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि अब तक किए गए हमले ईरान के खिलाफ केवल शुरुआत हैं और भविष्य में और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

    ये भी पढ़ें: ईरान को ललकारते रह गए ट्रंप, उधर इराक में धमाके से दहल गया अमेरिकी बेस, आखिर किसने किया ये हमला?