तेल अवीव: पश्चिम एशिया में जारी तनाव ने इज़राइल को अब एक साथ तीन अलग-अलग मोर्चों पर युद्ध की स्थिति में ला खड़ा किया है. ईरान के साथ खुला टकराव, ग़ाज़ा में हमास के खिलाफ सैन्य ऑपरेशन, और लेबनान में हिज़्बुल्लाह की गतिविधियों के विरुद्ध अभियान, इज़राइल अपनी सैन्य रणनीति को व्यापक स्तर पर सक्रिय कर चुका है.
ईरान से मिसाइलों और ड्रोनों की बौछार
पिछले सात दिनों में ईरान की ओर से इज़राइल पर 450 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें और करीब 400 यूएवी (ड्रोन) दागे गए हैं. हालांकि इज़राइल की वायु रक्षा प्रणाली, विशेष रूप से आयरन डोम और डेविड्स स्लिंग, ने अधिकांश हमलों को निष्प्रभावी कर दिया, फिर भी जमीनी नुकसान से इनकार नहीं किया जा सकता. अब तक 24 नागरिकों की मौत और 1,200 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं.
ग़ाज़ा में आतंक विरोधी अभियान
इज़राइली रक्षा बल (IDF) ने ग़ाज़ा में ज़मीन और हवा दोनों से ऑपरेशन तेज़ कर दिए हैं. बीते कुछ दिनों में करीब 300 से अधिक आतंकी ठिकानों को टारगेट किया गया है. इनमें हथियार डिपो, सुरंगें, स्नाइपर पोस्ट, और एंटी-टैंक मिसाइल लांचर शामिल हैं.
IDF ने हाल ही में ग़ाज़ा के मध्य क्षेत्र में क़ताएब अल-मुजाहिदीन नामक आतंकवादी समूह के शीर्ष कमांडर अली सादी वासफी अल-आगा को मार गिराया. यह वही शख्स था जो अतीत में कई अपहरण और हत्या की घटनाओं में शामिल रहा है, जिनमें इज़राइली नागरिकों की हत्या और बंधकों को अपने घर में दफनाने की घटनाएं भी शामिल थीं.
लेबनान में हिज़्बुल्लाह के खिलाफ कार्रवाई
दक्षिणी लेबनान में IDF ने लिटानी रेखा के पास हिज़्बुल्लाह की आर्टिलरी यूनिट के कमांडर मोहम्मद खादर अल-हुसैनी को एक लक्षित हमले में ढेर कर दिया. हुसैनी को इज़राइल के उत्तरी शहरों, जैसे नाहरिया और हाइफ़ा, पर हमलों की साजिश और निष्पादन में अहम भूमिका निभाने वाला माना जाता था. खुफिया इनपुट के अनुसार, वह हिज़्बुल्लाह की हथियार क्षमता को दोबारा सक्रिय करने में भी जुटा हुआ था.
गाजा में 300 आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक
इजरायली सेना का ग्राउंड और एयर ऑपरेशन गाजा में जारी है. जितने भी आतंकी गुट गाजा में एक्टिव हैं, उन सबको निशाना बनाने का काम कभी रुका ही नहीं. बयान में साफ कहा गया कि पिछले हफ्तों में गाजा में 300 से ज्यादा आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया. इनमें आतंकी, मिलिट्री स्ट्रकचर, वेपन स्टोरेज फैसेलिटी, एंटी टैंक मिसाइल और स्नाइपर पोस्ट भामिल थे.
ये भी पढ़ें- भारत ने जिन आतंकी ठिकानों को किया था तबाह, उसकी मरम्मत करा रहे आसिम मुनीर, जारी किया 40 करोड़ का फंड