7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए बड़े हमले के बाद से इजरायल ने लगातार जवाबी कार्रवाई जारी रखी है. पिछले 23 महीनों में इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने हमास, हिजबुल्लाह, हूती और अन्य आतंकवादी समूहों के कई शीर्ष नेताओं को निशाना बनाकर मार गिराया है. इस लंबी कार्रवाई का मकसद अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उन संगठनों की क्षमताओं को खत्म करना है जो इजरायल के लिए खतरा बने हुए हैं. आइए जानते हैं कि अब तक किन-किन प्रमुख नेताओं को इजरायल ने मार गिराया है.
याह्या सिनवार: हमास के राजनीतिक ब्यूरो प्रमुख और 7 अक्टूबर 2023 के हमले के मुख्य रणनीतिकार को 16 अक्टूबर 2024 को गाजा के राफा में IDF के ऑपरेशन में मार गिराया गया. इस्माइल हनीयेह: हमास के पूर्व राजनीतिक ब्यूरो अध्यक्ष, जो 31 जुलाई 2024 को ईरान के तेहरान में हुए विस्फोटक हमले में मारे गए. इस हमले में मोसाद के शामिल होने की खबरें सामने आई थीं.
हिजबुल्लाह के कड़वे दांत भी कमजोर पड़े
हसन नसरल्लाह: हिजबुल्लाह के महासचिव और संस्थापक सदस्यों में से एक, जिन्हें 27 सितंबर 2024 को दक्षिणी बेरूत में हवाई हमले में मार गिराया गया. फुआद शुक्र: हिजबुल्लाह के वरिष्ठ सैन्य कमांडर और जिहाद परिषद के सदस्य, 30 जुलाई 2024 को बेरूत में मारा गया.
हूती और अन्य समूहों के भी प्रमुखों पर कार्रवाई
इजरायल की कार्रवाई का दायरा हूती संगठन तक भी फैला है, जहां अब्दुल मलिक अल-हूती समेत कुछ अन्य प्रमुख नेताओं के मारे जाने की खबरें आ रही हैं, हालांकि इनमें से कुछ नामों की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है. इसके अलावा फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के सशस्त्र विंग के प्रवक्ता अबू हमजा को भी इजरायली हमले में उनके परिवार समेत मार गिराया गया है.
यह भी पढ़ें: चार्ली किर्क की मौत से गुस्से में ट्रंप! छत से चलाई गई गोली; जानें किस तरह हुआ हमला