मध्य-पूर्व में तनाव एक बार फिर चरम पर है. इजरायल ने यमन की राजधानी सना पर जोरदार मिसाइल और हवाई हमला किया है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. यह जवाबी हमला ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा इजरायल पर किए गए हमलों के बाद किया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सना के आसमान में आग के शोले और धुएं के बादल छा गए. इमारतों से आग की लपटें उठती रहीं और राजधानी की फिजा विस्फोटों से थर्रा उठी.
इजरायली सेना का दावा: सैन्य ठिकानों को बनाया गया निशाना
इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने इस हमले की पुष्टि करते हुए अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर जानकारी साझा की है. बयान के मुताबिक, "हमने यमन की राजधानी सना में हूती शासन के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है, जिनमें एक प्रमुख सैन्य सुविधा, राष्ट्रपति भवन के निकट क्षेत्र, अदार और हिजाज पावर प्लांट, और ईंधन भंडारण केंद्र शामिल हैं." IDF का आरोप है कि हूती समूह नागरिक बुनियादी ढांचे का उपयोग सैन्य गतिविधियों के लिए कर रहे हैं, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों का उल्लंघन है. इजरायल ने स्पष्ट किया है कि यह हमला उनके देश पर हूती विद्रोहियों द्वारा बार-बार किए जा रहे मिसाइल और ड्रोन हमलों की प्रतिक्रिया में किया गया है.
हूती हमले में क्लस्टर बम का इस्तेमाल, इजरायल की प्रतिक्रिया तीखी
इससे पहले, शुक्रवार को हूती विद्रोहियों ने क्लस्टर बम वारहेड से लैस बैलिस्टिक मिसाइल इजरायल की ओर दागी थी. यह इजरायल के खिलाफ अब तक का सबसे खतरनाक और उकसावेपूर्ण हमला माना जा रहा है. जवाब में, इजरायली वायुसेना ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए यमन पर यह विनाशकारी एयर स्ट्राइक की.
कमांड बंकर से नेतन्याहू ने संभाली कमान
इस पूरे ऑपरेशन के दौरान, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कमांड बंकर से पूरी कार्रवाई पर नजर रखी. उनके साथ रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़ और आईडीएफ चीफ इयाल जमीर भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि यह रणनीतिक हवाई हमला तेल अवीव स्थित 'किर्या' कमांड सेंटर से मॉनिटर किया गया.
मध्य-पूर्व में तनाव की नई लकीर
इस घटना के बाद यह साफ हो गया है कि यमन-इजरायल संघर्ष अब एक नए चरण में प्रवेश कर चुका है. दोनों पक्षों के बीच सैन्य टकराव खुलकर सामने आ गया है, जिससे पूरे क्षेत्र में अस्थिरता और बढ़ सकती है. अब देखना यह होगा कि यह जवाबी हमला केवल एक चेतावनी है या फिर किसी बड़े सैन्य अभियान की शुरुआत.
यह भी पढ़ें: 'यूक्रेन में शांति वार्ता को पश्चिम रोक रहा...' सीजफायर पर रूस का बड़ा दावा, ट्रंप पर भी उठाया सवाल