शराब से बैन हटाएगा इस्लामी देश सऊदी अरब, 600 से ज्यादा टूरिस्ट प्लेस पर खुलेंगी दुकानें, जानें वजह

    कट्टर इस्लामी छवि के लिए पहचाना जाने वाला सऊदी अरब अब बदलाव की राह पर तेजी से कदम बढ़ा रहा है.

    Islamic country Saudi Arabia will lift the ban on alcohol
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- FreePik

    रियाद: कट्टर इस्लामी छवि के लिए पहचाना जाने वाला सऊदी अरब अब बदलाव की राह पर तेजी से कदम बढ़ा रहा है. हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, सऊदी सरकार 600 से ज्यादा टूरिस्ट डेस्टिनेशनों पर शराब की सीमित बिक्री शुरू करने की योजना पर काम कर रही है. यह फैसला देश में वर्ल्ड एक्सपो 2030 और फुटबॉल वर्ल्ड कप 2034 जैसे मेगा इवेंट्स की मेज़बानी को ध्यान में रखते हुए लिया जा रहा है.

    क्यों बदल रहा है सऊदी अरब?

    सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) के विजन 2030 के तहत देश में सामाजिक और आर्थिक स्तर पर कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. अब तक महिलाओं को ड्राइविंग की आज़ादी, सिनेमाघरों का दोबारा खुलना, और म्यूजिक फेस्टिवल्स की इजाज़त जैसे फैसले लिए जा चुके हैं.
    अब शराब पर लगे प्रतिबंध में ढील भी इसी आधुनिक सोच का हिस्सा है.

    कहां और कैसे मिलेगी शराब?

    • शराब की बिक्री सिर्फ लाइसेंस प्राप्त जगहों तक सीमित रहेगी – जैसे 5-स्टार होटल, लग्जरी रिसॉर्ट, और विदेशी नागरिकों के लिए बने खास ज़ोन.
    • बीयर और वाइन जैसे हल्के अल्कोहल युक्त पेय ही उपलब्ध होंगे.
    • 20% से अधिक अल्कोहल वाले ड्रिंक्स पर फिलहाल प्रतिबंध बना रहेगा.
    • स्थानीय नागरिकों के लिए शराब खरीदना, रखना या सार्वजनिक रूप से सेवन करना प्रतिबंधित ही रहेगा.

    सरकार का मानना है कि इससे विदेशी पर्यटकों के लिए सऊदी को और आकर्षक बनाया जा सकेगा और दुबई या बहरीन जैसे टूरिस्ट फ्रेंडली देशों से मुकाबला आसान होगा.

    डिप्लोमैट्स के लिए शराब की दुकान

    सऊदी ने पिछले साल (2024) रियाद के डिप्लोमैटिक क्वार्टर में पहली शराब की दुकान खोली थी. यह स्टोर केवल गैर-मुस्लिम विदेशी राजनयिकों के लिए है और इसमें कड़ी सुरक्षा व खरीदारी नियम लागू हैं:

    मोबाइल फोन ले जाना मना

    शराब की तय मात्रा ही खरीद सकते हैं, वह भी एक विशेष मोबाइल ऐप के ज़रिए

    संस्कृति और आधुनिकता का संतुलन

    सऊदी अधिकारियों का कहना है कि ये कदम देश की पहचान को खोए बिना, एक आधुनिक और स्वागतशील राष्ट्र बनने की दिशा में उठाए जा रहे हैं. उनका मकसद है कि “दुनिया सऊदी अरब को एक ऐसा देश माने जो भविष्य के लिए तैयार है, लेकिन अपनी जड़ों से जुड़ा भी है.”

    वर्ल्ड एक्सपो 2030: बड़ा आयोजन

    वर्ल्ड एक्सपो दुनिया का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय शोकेस इवेंट होता है, जहां देश अपने संस्कृतिक, वैज्ञानिक, व्यापारिक और तकनीकी नवाचारों को पेश करते हैं.

    • रियाद, सऊदी की राजधानी, इस मेगा इवेंट की मेज़बानी 2030 में करेगा
    • आयोजन की तारीखें: 1 अक्टूबर 2030 से 31 मार्च 2031 तक

    यह एक्सपो सऊदी के लिए दुनिया को अपने आधुनिक स्वरूप को दिखाने का सबसे बड़ा मंच साबित होगा.

    फुटबॉल वर्ल्ड कप 2034:

    सऊदी अरब को 2034 FIFA वर्ल्ड कप की मेज़बानी भी मिल चुकी है. इससे पहले कतर ने 2022 में वर्ल्ड कप के दौरान शराब नीति पर फीफा से किए वादों को अंतिम समय में बदल दिया था, जिससे विवाद खड़ा हुआ था.

    अब सऊदी इस गलती को दोहराना नहीं चाहता. इसलिए वह पहले से ही एक संतुलित और स्पष्ट नीति तैयार कर रहा है ताकि अंतरराष्ट्रीय मेहमानों को सुविधाएं मिलें और स्थानीय संस्कृति का सम्मान भी बना रहे.

    ये भी पढ़ें- गोल्डन डोम-आयरन डोम से बेहतर एयर डिफेंस सिस्टम बना रहा है भारत, स्मार्ट ड्रोन का ब्लूप्रिंट तैयार