उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वॉड) ने रविवार को शहजाद नाम के एक व्यक्ति को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है. शहजाद पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए भारत में जासूसी करने का आरोप है. फिलहाल एटीएस की टीम उससे गहन पूछताछ कर रही है और कई अहम जानकारियां सामने आने की संभावना जताई जा रही है.
'पाकिस्तान से सूट लाकर बेचता था'
इस बीच, शहजाद की पत्नी रजिया ने अपने पति पर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए उनका बचाव किया है. रामपुर की रहने वाली रजिया ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनके पति का मुख्य पेशा कपड़े का व्यापार था. वे पाकिस्तान के लाहौर से सूट लाकर भारत में बेचा करते थे. उनका कहना है कि शहजाद साल में एक-दो बार पाकिस्तान जाते थे, लेकिन इसका मकसद सिर्फ कपड़ा खरीदना होता था.
फल-फ्रूट का ठेला भी लगाता था शहजाद
रजिया के मुताबिक, जब व्यापार नहीं चलता था तो शहजाद फल-फ्रूट का ठेला भी लगाते थे. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनके पति का ISI या किसी भी तरह की जासूसी गतिविधि से कोई संबंध नहीं है. रजिया का दावा है कि उनके पति को झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है और यह उनके परिवार के साथ बड़ा अन्याय हो रहा है.
पति की गिरफ्तारी के बाद से रजिया सदमे में हैं और लगातार यही कह रही हैं कि उनके पति निर्दोष हैं. उन्होंने कहा, “लोग हमारे परिवार को दोषी ठहरा रहे हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. शहजाद अकेले पाकिस्तान जाते थे और वहां से सिर्फ व्यापारिक सामान ही लेकर लौटते थे.”
ये भी पढ़ेंः चीनी हथियार फेल हुए तो भागे-भागे चीन जा रहे पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार, तालिबान-भारत का भी एंगल है!