अनुपमा में अब नहीं दिखाई देंगी 'ईशानी', आखिर क्यों बिना घोषणा किए छोड़ा शो?

    Vidushi Tiwari Leaves Anupama: पिछले पांच वर्षों से छोटे पर्दे पर राज कर रहा शो ‘अनुपमा’ हर हफ्ते टीआरपी चार्ट में टॉप पर बना रहता है. रुपाली गांगुली की दमदार परफॉर्मेंस और सामाजिक मुद्दों को छूने वाली कहानी ने इस शो को एक अलग मुकाम दिलाया है.

    Ishani will no longer be seen in Anupama Vidushi Tiwari leave the show without announcing
    Image Source: Social Media/X

    Vidushi Tiwari Leaves Anupama: पिछले पांच वर्षों से छोटे पर्दे पर राज कर रहा शो ‘अनुपमा’ हर हफ्ते टीआरपी चार्ट में टॉप पर बना रहता है. रुपाली गांगुली की दमदार परफॉर्मेंस और सामाजिक मुद्दों को छूने वाली कहानी ने इस शो को एक अलग मुकाम दिलाया है. लेकिन इस शो की एक खास बात रही है, अचानक बदलते किरदार और अप्रत्याशित ट्विस्ट.

    अब एक बार फिर, शो से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया है. शो की युवा कलाकार विदुशी तिवारी, जो ‘ईशानी’ के किरदार में नजर आती थीं, ने अनुपमा को चुपचाप अलविदा कह दिया है.

    विदुशी तिवारी ने क्यों छोड़ा अनुपमा?

    रिपोर्ट्स की मानें तो विदुशी तिवारी ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते शो से ब्रेक लेने का निर्णय लिया है. पिछले कुछ समय से वह शो में नजर नहीं आ रही थीं, जिससे दर्शकों में भी यह सवाल उठ रहा था कि ‘ईशानी’ का किरदार कहां गया?

    अब तक न तो विदुशी और न ही मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है, लेकिन यह लगभग तय माना जा रहा है कि उनकी तबीयत ही शो से हटने की मुख्य वजह बनी.

    ईशानी की कहानी अधूरी छूट गई

    विदुशी तिवारी का किरदार ‘ईशानी’ को शो में एक ड्रग्स एडिक्ट के रूप में दिखाया गया था. उनके ट्रैक की शुरुआत से ही दर्शकों को लगा था कि मेकर्स कोई बड़ा सोशल मैसेज देने जा रहे हैं. अनुपमा द्वारा ईशानी को सुधारने और गाइड करने का ट्रैक कुछ समय तक चला भी.

    हालांकि, रक्षाबंधन के स्पेशल एपिसोड में उनकी बस एक झलक दिखाई गई थी. उसके बाद न ही ईशानी के ट्रैक को आगे बढ़ाया गया और न ही उनके किरदार का कोई उल्लेख किया गया.

    अधूरी रह गई राजा और ईशानी की लव स्टोरी

    ईशानी और राजा की लव स्टोरी भी बीच में ही ठप पड़ गई है. दर्शकों को यह उम्मीद थी कि शो में इस रिश्ते को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जाएगा, लेकिन राजा की शादी अब ‘परी’ से कर दी गई है. ऐसे में ईशानी के ट्रैक का अचानक गायब हो जाना, साफ संकेत देता है कि मेकर्स ने फिलहाल इस कैरेक्टर को साइडलाइन कर दिया है.

    शाह परिवार अब साइड लाइन में, नया फोकस दूसरी कहानी पर

    जहां एक समय शाह हाउस शो का प्रमुख हिस्सा हुआ करता था, अब मेकर्स का फोकस अनुपमा की अमेरिका वाली कहानी और अन्या-यश-सांभवी जैसे नए किरदारों की ओर शिफ्ट हो गया है.

    शाह परिवार, जो पहले हर ट्विस्ट और ड्रामा का केंद्र हुआ करता था, अब सिर्फ त्योहारों और स्पेशल एपिसोड्स में ही नजर आता है. विदुशी तिवारी पहली कलाकार नहीं हैं जिन्होंने स्वास्थ्य कारणों से शो छोड़ा है. इससे पहले निधि शाह (जो किंजल का किरदार निभाती थीं) और सुधांशु पांडे (वनराज शाह) भी मेंटल और फिजिकल हेल्थ की वजह से शो से दूर हो चुके हैं.

    क्या विदुशी की वापसी संभव है?

    यह कहना अभी मुश्किल है कि विदुशी तिवारी की अनुपमा में वापसी होगी या नहीं. हालांकि, शो के ट्रैक को देखते हुए लगता है कि फिलहाल ईशानी के लिए कोई प्लान नहीं है. लेकिन अनुपमा जैसे शो में कुछ भी हो सकता है, अचानक से किसी किरदार की वापसी भी और किसी की विदाई भी.

    ‘किरदार क्यों गायब हो जाते हैं?’

    फैंस अब सोशल मीडिया पर लगातार सवाल उठा रहे हैं कि आखिर अनुपमा में कलाकारों को पूरा मौका क्यों नहीं दिया जाता. अक्सर देखा गया है कि सशक्त रूप से शुरू होने वाले कई किरदार कुछ ही हफ्तों में गायब हो जाते हैं, जिससे उनकी कहानियाँ अधूरी रह जाती हैं.

    यह भी पढ़ें- यूपी में इंडस्ट्रियल ग्रोथ को लगेगा बूस्टर, योगी सरकार बनाने जा रही मेगा पार्क, खर्च होंगे 1,680 करोड़