ईशान किशन ने रचा इतिहास, SMAT के फाइनल में जड़ा तूफानी शतक, बने ऐसा करने वाले पहले कप्तान

    SMAT 2025 Final: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल में झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने एक ऐतिहासिक माइलस्टोन छुआ है. वह पहले कप्तान बने हैं जिन्होंने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में शतक लगाया.

    Ishan Kishan Becomes First Captain to Score Century in Syed Mushtaq Ali Trophy Final
    Image Source: Social Media

    SMAT 2025 Final: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल में झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने एक ऐतिहासिक माइलस्टोन छुआ है. वह पहले कप्तान बने हैं जिन्होंने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में शतक लगाया. इस शानदार उपलब्धि को हासिल करते हुए उन्होंने न केवल अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दी, बल्कि खुद को क्रिकेट की दुनिया में एक नए मुकाम पर स्थापित किया.

    हरियाणा के खिलाफ 101 रन की पारी

    ईशान किशन की बल्लेबाजी ने फाइनल में दर्शकों का दिल जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, क्योंकि विराट सिंह पहले ओवर में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन इसके बाद ईशान ने कुमार कुशाग्र के साथ मिलकर 177 रनों की शानदार साझेदारी की. ईशान ने 49 गेंदों पर 101 रन बनाए, जिसमें 10 छक्के और 6 चौके शामिल थे.

    इस मैच में उन्होंने 24 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की और फिर अंशुल कंबोज द्वारा डाले गए 14वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का मारकर शतक पूरा किया. उनके शतक ने न केवल मैच को रोमांचक बना दिया, बल्कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में उनका नाम दर्ज करवा दिया.

    पहले 500 रन बनाने वाले कप्तान

    ईशान किशन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के पहले कप्तान बने हैं जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 500 रन पूरे किए. उन्होंने 10 पारियों में कुल 517 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. उनकी सबसे बड़ी पारी 113 रन की थी, जो उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ खेली थी. इस उपलब्धि ने उन्हें इस सीजन के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक बना दिया.

    झारखंड ने 262 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया

    ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 262 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया. यह एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण स्कोर था, और अब हरियाणा के पास इस लक्ष्य को हासिल करने का मौका है. खबर लिखे जाने तक, हरियाणा ने 4 ओवरों में 2 विकेट खोकर 35 रन बनाए हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि हरियाणा इस लक्ष्य को कैसे हासिल करता है और क्या वे झारखंड के विशाल स्कोर को चुनौती दे पाते हैं या नहीं. 

    ये भी पढ़ें: पांचवें T20 में इन धुरंधरों की वापसी तय! टीम इंडिया में देखने को मिल सकते हैं ये बदलाव, जानें संभावित प्लेइंग 11