क्या कांतारा: चैप्टर 1 से क्लैश को लेकर डरे हुए हैं वरुण धवन? सोशल मीडिया पर खुद रखी बात

    Sanskari Ki Tulsi Kumari Vs Kantara Chapter 1: इस गांधी जयंती पर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलने वाली है. एक तरफ वरुण धवन लेकर आ रहे हैं "सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी", तो वहीं दूसरी ओर ऋषभ शेट्टी की बहुचर्चित फिल्म "कांतारा: चैप्टर 1" भी उसी दिन रिलीज हो रही है.

    Is Varun Dhawan worried about the clash with Kaantara Chapter 1 He spoke out on social media
    Image Source: Social Media/X

    Sanskari Ki Tulsi Kumari Vs Kantara Chapter 1: इस गांधी जयंती पर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलने वाली है. एक तरफ वरुण धवन लेकर आ रहे हैं "सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी", तो वहीं दूसरी ओर ऋषभ शेट्टी की बहुचर्चित फिल्म "कांतारा: चैप्टर 1" भी उसी दिन रिलीज हो रही है.

    दोनों फिल्मों की थीम बिल्कुल अलग, एक तरफ हल्का-फुल्का रोमांस और कॉमेडी, दूसरी तरफ गहराई में डूबा माइथोलॉजिकल ड्रामा. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि फैंस सिर्फ फिल्मों को लेकर ही नहीं, रिलीज डेट के टकराव को लेकर भी खूब चर्चा कर रहे हैं.

    "डर नहीं, मेहनत कर रहा हूं"

    हाल ही में ट्विटर (अब X) पर #VarunSays सेशन के दौरान वरुण धवन ने फैंस के सवालों का जवाब दिया. जब एक फैन ने पूछा, "कांतारा से डर नहीं लग रहा?" तो वरुण का बेबाक जवाब था, "रिलीज डेट तो प्रोडक्शन वाले सेट करते हैं. हम बस मेहनत करते हैं और कोशिश करते हैं कि आप हंसें. उम्मीद है कि 2 अक्टूबर को सभी थिएटर्स में हंसी गूंजेगी!"

    बेबी जॉन की असफलता पर बोले वरुण

    इस बातचीत में वरुण ने अपनी पिछली फिल्म 'बेबी जॉन' की नाकामी पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा, "हां यार, नहीं चली. सबने बहुत मेहनत की थी. लेकिन ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की स्क्रिप्ट एकदम नई है. आपको मजा आएगा.”

    किस फिल्म में क्या है खास?

    सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी

    शैली: रोमांटिक कॉमेडी

    कास्ट: वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित शराफ

    डायरेक्टर: शशांक खेतान

    टोन: हल्की-फुल्की कहानी, फुल एंटरटेनमेंट गारंटी

    कांतारा: चैप्टर 1

    शैली: माइथोलॉजिकल एक्शन-ड्रामा

    कास्ट: ऋषभ शेट्टी, गुलशन देवैया, रुक्मिणी वसंत, जयराम

    डायरेक्टर: ऋषभ शेट्टी

    टोन: गहरा, रहस्यमयी और विजुअली रिच

    क्या कहता है बॉक्स ऑफिस गणित?

    दोनों फिल्मों का टारगेट ऑडियंस अलग है, एक फैमिली एंटरटेनमेंट और दूसरी नायाब कहानी के शौकीनों के लिए. ऐसे में मुमकिन है कि दोनों ही फिल्में अपनी-अपनी जगह पर अच्छा प्रदर्शन करें. हालांकि वरुण धवन की पिछली कुछ फिल्मों का परफॉर्मेंस मिला-जुला रहा है, वहीं 'कांतारा' की पिछली किस्त ने न सिर्फ समीक्षकों का दिल जीता था, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी झंडे गाड़े थे.

    यह भी पढ़ें- नवरात्रि में नकली कुट्टू के आटे से बढ़ा खतरा, जानिए कैसे पहचानें असली और मिलावटी आटा