क्या पाकिस्तान कर रहा परमाणु परीक्षण? बार-बार आ रहे भूकंप से सोशल मीडिया पर मची खलबली

    पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में सोमवार दोपहर भूकंप के झटकों ने फिर दहशत फैला दी. भारतीय समयानुसार दोपहर 1:26 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई. इसका केंद्र पंजाब प्रांत के पीर जोंगल क्षेत्र के पास था, जो एक सक्रिय भूगर्भीय फॉल्टलाइन मेन सेंट्रल थ्रस्ट के करीब स्थित है.

    Is Pakistan conducting nuclear tests? Earthquake in pak caused panic on social media
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में सोमवार दोपहर भूकंप के झटकों ने फिर दहशत फैला दी. भारतीय समयानुसार दोपहर 1:26 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई. इसका केंद्र पंजाब प्रांत के पीर जोंगल क्षेत्र के पास था, जो एक सक्रिय भूगर्भीय फॉल्टलाइन मेन सेंट्रल थ्रस्ट के करीब स्थित है.

    पाकिस्तान कर रहा गुप्त परमाणु परीक्षण?

    चिंता की बात यह है कि यह झटका बीते तीन दिनों में पाकिस्तान में दर्ज किया गया तीसरा भूकंप था. इससे पहले 10 मई को दो झटके महसूस किए गए थे, जिनमें से एक की तीव्रता 4.7 और दूसरे की 4.0 थी. लगातार भूकंपों ने सोशल मीडिया पर चर्चाओं का तूफ़ान खड़ा कर दिया है. कुछ यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि कहीं पाकिस्तान में गुप्त परमाणु परीक्षण तो नहीं हो रहे?

    एनसीएस ने लगाया अटकलों पर विराम

    हालांकि, इन अटकलों पर राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के निदेशक ओ. पी. मिश्रा ने विराम लगा दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि परमाणु परीक्षण और प्राकृतिक भूकंप की सीस्मिक गतिविधियों में बड़ा अंतर होता है. प्राकृतिक भूकंप के दो प्रमुख चरण होते हैं — पी और एस वेव्स — जबकि परमाणु परीक्षण में एक अलग तरह की सीस्मिक सिग्नेचर होती है, जो सीस्मोग्राफ पर साफ-साफ दिखाई देती है. 

    विशेषज्ञों के मुताबिक, यह क्षेत्र पहले से ही भूकंपीय दृष्टिकोण से संवेदनशील रहा है और हालिया भूकंप प्राकृतिक भूगर्भीय हलचलों का परिणाम हैं. बावजूद इसके, सोशल मीडिया पर फैली अटकलें यह दर्शाती हैं कि आम जनता इन घटनाओं को लेकर कितनी सतर्क और चिंतित है.

    ये भी पढ़ें: बेशर्म पाकिस्तान! जम्मू-कश्मीर के सांबा में फिर दिखे ड्रोन, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब