पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में भारी खटास आ गई है. दोनों देशों के नेताओं की ओर से तीखे और आक्रामक बयानबाजी हो रही है, जिससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया है. ऐसे समय में जब युद्ध जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं, दुनिया की दो बड़ी मुस्लिम ताकतें—ईरान और सऊदी अरब—स्थिति को शांत करने के लिए सामने आई हैं.
ईरान ने जताई मध्यस्थता की इच्छा
ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने इस मसले पर एक संवेदनशील और शांति-संदेश से भरा ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि भारत और पाकिस्तान, दोनों ही ईरान के पड़ोसी हैं और इनके साथ ईरान के गहरे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रिश्ते हैं. अराघची ने स्पष्ट किया कि ईरान इन दोनों देशों को अपनी प्राथमिकता मानता है और इस कठिन घड़ी में दोनों के बीच संवाद और समझदारी को बढ़ाने में मदद करने के लिए तैयार है.
अपने ट्वीट में उन्होंने फारसी के प्रसिद्ध कवि सादी की एक प्रसिद्ध कविता भी साझा की, जो मानवता और आपसी भाईचारे की भावना को दर्शाती है. कविता का सार यही है कि जब एक व्यक्ति दुख में होता है, तो समस्त मानवता को उसकी पीड़ा महसूस होती है.
सऊदी अरब की कूटनीतिक पहल
दूसरी ओर, सऊदी अरब भी इस टकराव को कम करने की दिशा में सक्रिय हो गया है. सऊदी विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान ने भारत और पाकिस्तान—दोनों देशों के विदेश मंत्रियों से बात की है. पाकिस्तान के डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने बताया कि उन्होंने फैसल बिन फरहान को पाकिस्तान की स्थिति और हालिया फैसलों के बारे में अवगत कराया. भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी इस वार्ता की पुष्टि की और कहा कि सऊदी विदेश मंत्री से पहलगाम हमले और इससे जुड़ी सीमापार गतिविधियों पर चर्चा हुई है.
शांति की उम्मीद
ईरान और सऊदी अरब की यह पहल उस समय आई है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल बेहद तनावपूर्ण है. जानकारों का मानना है कि यदि इन दोनों क्षेत्रीय शक्तियों की मध्यस्थता से बातचीत का रास्ता खुलता है, तो इससे उपजे तनाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है.
गौरतलब है कि सऊदी अरब को सुन्नी मुस्लिम दुनिया का नेतृत्वकर्ता माना जाता है, जबकि ईरान को वैश्विक स्तर पर प्रमुख शिया ताकत के रूप में देखा जाता है. इन दोनों का साथ आना न सिर्फ मुस्लिम वर्ल्ड के लिए बल्कि पूरे दक्षिण एशिया की स्थिरता के लिए भी बेहद अहम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः हाफिज सईद ने रची थी साजिश, फिर ऐसे दिया गया 'आतंक' को अंजाम... पहलगाम हमले में बड़ा खुलासा