IPL Auction 2026: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन से पहले मिनी ऑक्शन का आयोजन अबू धाबी में किया जाएगा. नीलामी दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी, जिसमें सभी 10 फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी. इस बार ऑक्शन में कुल 237.55 करोड़ रुपये खर्च के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन टीमों के पास सिर्फ 77 स्लॉट ही खाली हैं. ऐसे में मुकाबला कड़ा रहने वाला है और हर खिलाड़ी को खरीदार मिलना आसान नहीं होगा.
इस मिनी ऑक्शन के लिए कुल 350 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इनमें भारतीय और विदेशी दोनों तरह के खिलाड़ी शामिल हैं. हालांकि, टीमों की जरूरत सीमित होने के कारण अधिकतर खिलाड़ियों को अनसोल्ड लौटना पड़ सकता है.
IPL में हर तीन साल में एक बार मेगा ऑक्शन होता है, जिसमें टीमें सीमित खिलाड़ियों को ही रिटेन कर पाती हैं. इसके बाद अगले दो सीजन के लिए मिनी ऑक्शन आयोजित किए जाते हैं, ताकि फ्रेंचाइजी अपनी टीम की कमियों को पूरा कर सकें. 2025 में मेगा ऑक्शन हो चुका है, इसलिए 2026 और 2027 के लिए मिनी ऑक्शन की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.
टीमों के पास कितनी जगह और कितना पैसा
इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स सबसे ज्यादा खाली स्लॉट के साथ नीलामी में उतर रही है. KKR के पास 13 स्लॉट खाली हैं और उनका पर्स 64.30 करोड़ रुपये का है, जो सभी टीमों में सबसे बड़ा है. चेन्नई सुपर किंग्स के पास 43.40 करोड़ रुपये हैं. दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस का पर्स सबसे छोटा है, जहां सिर्फ 2.75 करोड़ रुपये बचे हैं.
पंजाब किंग्स में केवल 4 स्लॉट खाली हैं, जबकि मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस में 5-5 खिलाड़ियों की जगह बची हुई है. एक टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं. कुल मिलाकर नीलामी में 52 भारतीय और 25 विदेशी खिलाड़ियों के बिकने की संभावना है.
बेस प्राइस और बोली का तरीका
मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों की बेस प्राइस 30 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक तय की गई है. 40 खिलाड़ियों की बेस प्राइस सबसे ऊंची यानी 2 करोड़ रुपये है. अधिकांश खिलाड़ी 30 से 75 लाख रुपये की श्रेणी में रखे गए हैं.
नीलामी की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से होगी. अलग-अलग सेट में बल्लेबाज, ऑलराउंडर, विकेटकीपर, तेज गेंदबाज और स्पिनर शामिल किए जाएंगे. इसके बाद घरेलू यानी अनकैप्ड खिलाड़ियों का नंबर आएगा. जैसे-जैसे स्लॉट भरते जाएंगे, नीलामी की रफ्तार तेज होती जाएगी.
किन खिलाड़ियों पर रह सकती है नजर
इस बार मिनी ऑक्शन में कई बड़े नाम मौजूद नहीं हैं, लेकिन फिर भी कुछ खिलाड़ी फ्रेंचाइजी की दिलचस्पी का केंद्र बन सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन, श्रीलंका के मथीशा पथिराना, भारत के रवि बिश्नोई और इंग्लैंड के जैमी स्मिथ पर बड़ी बोली लगने की संभावना जताई जा रही है.
घरेलू क्रिकेट से उभरकर आए कुछ खिलाड़ी भी सरप्राइज कर सकते हैं. तेज गेंदबाज आकिब नबी, स्पिनर प्रशांत वीर और कुछ युवा ऑलराउंडर पर फ्रेंचाइजी जोखिम लेने से पीछे नहीं हट सकतीं.
क्या टूटेगा ऋषभ पंत का रिकॉर्ड?
IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड फिलहाल ऋषभ पंत के नाम है, जिन्हें पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. मिनी ऑक्शन में आमतौर पर इतनी बड़ी बोली लगना मुश्किल होता है, क्योंकि टीमों के पर्स सीमित होते हैं. ऐसे में पंत का रिकॉर्ड टूटना आसान नहीं दिखता, लेकिन IPL ऑक्शन अप्रत्याशित फैसलों के लिए जाना जाता है.
मिनी ऑक्शन का सीधा प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर किया जाएगा. IPL का 19वां सीजन मार्च के तीसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है और टूर्नामेंट मई तक चलेगा.
ये भी पढ़ें- भारतीय सेना खरीद रही ₹5,000 करोड़ के स्वदेशी ड्रोन, दुश्मन के घर में मचेगी तबाही, जानें ताकत और खासियत