अबू धाबी के एतिहाद एरीना में हुए आईपीएल 2026 ऑक्शन ने इतिहास रच दिया. इस बार नीलामी सिर्फ बड़े नामों की वजह से नहीं, बल्कि रिकॉर्डतोड़ बोलियों, नए नियमों और अनकैप्ड खिलाड़ियों पर हुई भारी निवेश के कारण भी चर्चा में रही. 10 फ्रेंचाइजियों ने मिलकर करोड़ों रुपये झोंक दिए और कई पुराने रिकॉर्ड टूटते चले गए.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने आईपीएल इतिहास में विदेशी खिलाड़ियों के बीच नया कीर्तिमान स्थापित किया. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जो किसी भी ओवरसीज खिलाड़ी के लिए अब तक की सबसे बड़ी बोली है. इससे पहले यह रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम था, जिन्हें KKR ने आईपीएल 2024 में 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि, नए आईपीएल ऑक्शन नियमों के तहत ग्रीन को मिलने वाला वेतन 18 करोड़ रुपये तक सीमित रहेगा. इससे ऊपर की राशि बीसीसीआई के वेलफेयर फंड में जमा कराई जाएगी.
अनकैप्ड खिलाड़ियों ने लूटी महफिल
इस नीलामी की एक और खास बात रही भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों का भरोसा. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बड़ा दांव खेलते हुए प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा को 14.20-14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके साथ ही दोनों खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड आवेश खान के नाम था, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 के लिए 10 करोड़ रुपये में साइन किया था.
KKR ने सबसे पहले पूरी की टीम
तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ऑक्शन में सबसे ज्यादा 64.30 करोड़ रुपये की रकम के साथ उतरी थी. दिलचस्प बात यह रही कि सिर्फ 12 खिलाड़ियों के साथ शुरुआत करने वाली KKR पहली टीम बनी जिसने 25 खिलाड़ियों का पूरा स्क्वॉड तैयार कर लिया. कैमरन ग्रीन के अलावा KKR ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को 18 करोड़ रुपये में टीम से जोड़ा.
ऑक्शन की बड़ी तस्वीर
आईपीएल 2026 ऑक्शन में कुल 369 खिलाड़ियों में से 77 खिलाड़ियों को खरीदा गया. हर फ्रेंचाइजी को 125 करोड़ रुपये का कुल बजट दिया गया था, जिसमें कम से कम 18 और अधिकतम 25 खिलाड़ी रखने की अनुमति थी. एक टीम में अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल किए जा सकते थे. गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ऐसी टीमें रहीं, जिन्होंने विदेशी खिलाड़ियों का कोटा पूरा नहीं किया.
कम बजट में मुंबई इंडियंस की समझदारी
मुंबई इंडियंस ऑक्शन में महज 2.75 करोड़ रुपये के साथ उतरी थी, लेकिन इसके बावजूद टीम ने अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को सिर्फ 1 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़कर सभी को चौंका दिया.
पिछले रिकॉर्ड भी रहे चर्चा में
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 ऑक्शन में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे.
IPL 2026 के सबसे महंगे खिलाड़ी (संक्षेप में)
यह भी पढ़ें: जब ऑक्शन में बेटे पर हुई करोड़ों की बारिश, छलक उठे पिता के आंसू; VIDEO वायरल