Kartik Sharma CSK: आईपीएल 2026 की नीलामी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि यह मंच सिर्फ स्थापित सितारों के लिए ही नहीं, बल्कि नए और उभरते खिलाड़ियों के लिए भी किस्मत बदलने का सबसे बड़ा जरिया है. आकिब नबी डार और प्रशांत वीर के बाद अब कार्तिक शर्मा का नाम भी उन खिलाड़ियों की सूची में जुड़ गया है, जिन्होंने आईपीएल ऑक्शन में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
नीलामी के दौरान जब कार्तिक शर्मा का नाम आया, तो कई फ्रेंचाइज़ियों की नजरें उन पर टिक गईं. हालांकि अंत में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आक्रामक बोली लगाते हुए उन्हें 14.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में अपनी टीम में शामिल कर लिया. यह रकम किसी नए खिलाड़ी के लिए बेहद बड़ी मानी जा रही है और इससे साफ है कि फ्रेंचाइज़ी ने उनके टैलेंट में लंबी अवधि की संभावना देखी है.
Yet another young one enters the den! 🦁🏟️
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) December 16, 2025
Whistle welcome, Kartik Sharma!🥳#WhistlePodu #IPLAuction pic.twitter.com/1haBu8esPZ
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन ने दिलाया मौका
कार्तिक शर्मा ने बीते कुछ समय में घरेलू क्रिकेट और टी20 लीग्स में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं और स्काउट्स को प्रभावित किया है. निरंतरता, मैच जिताने की क्षमता और दबाव में बेहतर प्रदर्शन उनकी पहचान बन चुका है. यही वजह रही कि ऑक्शन टेबल पर उनका नाम आते ही बोली तेजी से ऊपर चढ़ती चली गई.
CSK की रणनीति में फिट बैठते हैं कार्तिक शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स हमेशा से ऐसे खिलाड़ियों को मौका देती रही है, जो तकनीकी रूप से मजबूत हों और मानसिक तौर पर दबाव झेलने की क्षमता रखते हों. एमएस धोनी की कप्तानी में कई युवा खिलाड़ी निखरकर सामने आए हैं और अब कार्तिक शर्मा को भी इसी परंपरा का हिस्सा माना जा रहा है.
टीम मैनेजमेंट का मानना है कि कार्तिक न सिर्फ भविष्य के लिए निवेश हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर तुरंत प्रभाव डालने की क्षमता भी रखते हैं.
IPL 2026 ऑक्शन का बड़ा सरप्राइज
इस ऑक्शन में जहां कई बड़े नाम उम्मीद से कम कीमत पर बिके, वहीं कुछ नए चेहरों ने फ्रेंचाइज़ियों की जेब ढीली करवाई. कार्तिक शर्मा का 14.20 करोड़ में बिकना इसी ट्रेंड का सबसे बड़ा उदाहरण है. इससे पहले आकिब नबी डार और प्रशांत वीर ने भी मोटी रकम हासिल कर सभी को चौंकाया था.
कार्तिक शर्मा के लिए बदली जिंदगी
आईपीएल में चयन और वह भी इतनी बड़ी रकम में, किसी भी युवा खिलाड़ी के करियर का सबसे बड़ा मोड़ होता है. कार्तिक शर्मा के लिए यह नीलामी सिर्फ एक कॉन्ट्रैक्ट नहीं, बल्कि मेहनत, संघर्ष और निरंतर प्रदर्शन का इनाम है. अब सबकी नजरें इस बात पर होंगी कि वह आईपीएल 2026 में इस भरोसे पर कितना खरे उतरते हैं.
आने वाले सीजन में रहेंगी सबकी नजरें
चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को अब इस नए चेहरे से काफी उम्मीदें होंगी. आईपीएल 2026 में कार्तिक शर्मा किस भूमिका में नजर आते हैं और किस तरह से टीम के लिए योगदान देते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा. इतना तय है कि इस ऑक्शन ने उन्हें भारतीय क्रिकेट के नए उभरते नामों की कतार में ला खड़ा किया है.
यह भी पढ़ें- भारती सिंह ने आयशा खान को ऐसा क्या कहा, जिसे सुन ढकने लगी अपना पेट? कॉमेडियन के खिलाफ दर्शकों में भारी गुस्सा